खतरे के निशान से 63 सेमी ऊपर बह रही है गंगा

24 घंटे में 10 सेमी घटा जलस्तर, दियारावासियों को मिली राहत

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:39 PM
an image

साहिबगंज नगर. जिले में गंगा के जलस्तर में दो सप्ताह से लगातार वृद्धि हो रही है. पर राहत भरी खबर यह है कि गंगा के जलस्तर में कमी आने लगी है. जानकारी के अनुसार बुधवार को साहिबगंज में 24 घंटे में जलस्तर में 10 सेमी कमी दर्ज की गयी है. वही फोरकास्ट मे केंद्रीय जल आयोग ने साहिबगंज के गंगा का जलस्तर 16 सेमी कमी होने की संभावना जताई है.केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज के गंगा का जलस्तर बुधवार की सुबह 28.88 मीटर मापा गया. जो खतरे के निशान 27.25 मीटर से 63 सेमी उपर एवं चेतावनी रेखा 26.25 से 1.63 सेमी उपर बह रही है.मिली जानकारी के अनुसार बक्सर, दीघाघाट एवं हाथीदाह में गंगा का जलस्तर बढ रहा वहीं गांधीघाट, मुंगेर, भागलपुर एवं फरक्का में गंगा के जलस्तर स्थिर है. कहलगांव व साहिबगंज में गंगा के जलस्तर घट रहा है.वहीं साहिबगंज में गंगा के जलस्तर में कमी होने से दियारा व निचली इलाकों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version