6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उफान पर गंगा, चपेट में दियारा क्षेत्र के 220 घर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

खतरे के निशान 27.25 सेमी से 27.72 पर बह रही नदी, टोपरा टोला के 100 घरों के लगभग 250 परिवार प्रभावित

साहिबगंज. साहिबगंज शहर व ग्रामीण क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है. शहर के निचला टोला कमलटोला, हरिपुर, रसूलपुर दहला व भरतिया कॉलोनी के बड़ा नाला होकर बढ़ने लगा है. हरिपुर में लगभग 10 घर बाढ़ के पानी की चपेट में आ गया है. वहीं सदर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के दुर्गास्थान टोला के 60 घर, रामनाथटोला 60 घर, टोपरा टोला के 100 घर के लगभग 250 परिवार व लगभग 300 मवेशी भी चपेट में आ गये हैं. प्रति नाव में 5 से 6 मवेशी को लेकर शहर के ऊंचे स्थान पर लेकर मवेशीपालक पहुंच रहे हैं. अंचल पदाधिकारी से कुल दो नावों की मांग ग्रामीणों ने की है. एक नाव शहर मुख्यालय से आवागमन के लिए जबकि दूसरी मवेशियों के घास एवं चारा लाने के लिए मांगी गयी है. बहुत तेजी से कटाव भी हो रहा है. जानकारी के अनुसार खतरे के निशान 27.25 सेमी से 27.72 सोमवार को पहुंच गया था. वहीं मंगलवार को 27.82 सेमी तक गंगा का जलस्तर बढ़ने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें