Loading election data...

गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा पार, एक लाख की आबादी पर मंडराया बाढ़ का खतरा

24 घंटे में 22 सेंटीमीटर की हुई वृद्धि, चार से पांच दिनों में खतरे का निशान कर जायेगा पार

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 11:38 PM

साहिबगंज. जिले में गंगा नदी का जलस्तर रविवार को चेतावनी सीमा को पार कर गया है. जलस्तर बढ़ने की वजह से एक लाख लोगों के साथ-साथ 90 हजार मवेशियों के भी प्रभावित होने की आशंका है. जिला प्रशासन से लेकर सदर प्रखंड व अंचल प्रशासन तक अलर्ट है. बाढ़ से प्रभावित मवेशियों के लिए सदर प्रखंड में चार राहत शिविर बनाये जाते हैं. बाढ़ के समय जान-माल की सुरक्षा के लिए गोताखोरों को भी तैनात किया जाता है. जिला प्रशासन ने गोताखोरों की व्यवस्था कर रखी है. केंद्रीय जल आयोग पटना से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार की सुबह छह बजे जलस्तर 26.19 मीटर मापा गया, जो चेतावनी रेखा 26.25 मीटर से मात्र 6 सेंटीमीटर नीचे था. जारी रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर शनिवार की सुबह 6 बजे से रविवार की सुबह 6 बजे तक यानी 24 घंटे में 22 सेंटीमीटर बढ़ा है. वर्तमान समय में भी गंगा का जलस्तर प्रति घंटा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. वहीं इसी रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो चार-पांच दिनों में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 27.25 मीटर को पार कर जायेगा. वहीं गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण दियारा के निचली इलाकों के खेतों व गंगा का पानी प्रवेश करने लगा है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है. प्राथमिक विद्यालय गोपालपुल सिन्हा टोला मध्य विद्यालय शोभनपुरभट्ठा में शिफ्ट संभावित बाढ़ के कारण जिला मुख्यालय के गोपालपुल से सिन्हा टोला जाने वाले रास्ते में बाढ़ कि पानी आ जाने के कारण आवागमन बाधित हो जाने से प्राथमिक विद्यालय गोपालपुल सिंहा टोला को मध्य विद्यालय शोभनपुर भट्ठा में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक अजगैबीनाथ यादव ने शिक्षा विभाग को गंगा का पानी फैल जाने के कारण स्कूल का रास्ता बाधित हो जाने की बात कही. प्राथमिक विद्यालय गोपालपुल सिंहा टोला को मध्य विद्यालय शोभनपुर भट्ठा में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक अजगैबीनाथ यादव ने बताया कि विद्यालय में कक्षा एक से पंचम तक पढ़ने वाले 54 बच्चों की पढ़ाई अब शोभनपुर भट्ठा में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version