पुस्तकालय से निर्धन बच्चे ले सकते हैं पढ़ाई का लाभ : डीसी

माह के अंत तक हो जायेगा उदघाटन, सुबह 8 से संध्या 5 बजे तक कर सकेंगे पठन-पाठन

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 8:31 PM

साहिबगंज. जिलेवासियों के लिए खुशी की खबर है कि माह के अंत तक बरहरवा, पतना, बरहेट में पुस्तकालय बनकर तैयार है, जबकि बोरियो में निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. पुस्तकालय से बच्चों को पठन-पाठन में लाभ मिलेगा. डीसी हेमंत सती ने बताया कि समाज के विकास के लिए शिक्षा का अहम योगदान होता है. गरीब, बच्चे पठन-पाठन में कहीं पिछड नहीं जायें, इसके लिए पुस्तकालय तैयार किया गया है. यहां बच्चे सुबह 8 बजे से संध्या 5 बजे तक पठन-पाठन कर सकेंगे. माह के अंत तक उदघाटन किया जायेगा. ज्ञात हो कि डीएमएफटी मद से एनआरइपी द्वारा चार स्थानों पर भवन का जीर्णोद्धार करके पुस्तकालय खोला जा रहा है. बोरियो के प्रखंड परिसर में स्थित पुराने मनरेगा भवन का जीर्णाेद्धार 22 लाख 96 हजार 500, बरहेट में प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय पुराना प्रखंड कार्यालय भवन का जीर्णाेद्धार व मरम्मत कार्य 29 लाख 85 हजार, पतना में प्रखंड स्तरीय झिकटिया में स्थित पुस्तकालय भवन का जीर्णाेद्धार तथा मरम्मत कार्य 12 लाख 16 हजार 100, बरहरवा में प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय प्रखंड परिसर स्थित पुराने अंचल कार्यालय का जीर्णाेद्धार व मरम्मत कार्य 13 लाख 98 हजार 900 की लागत से निर्माण किया गया है. वहीं सभी पुस्तकालयों को वाइ-फाइ से जोड़ा गया है. साथ ही सभी केंद्र में टेबल, कुर्सी, लाइट व इंटरनेट सेवा से जोड़ा गया है, ताकि इससे बच्चों को पठन-पाठन में दिक्कत नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version