13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारदर्शिता पूर्ण तरीके से लाभुकों को मिलेगी सरकारी योजनाओं का लाभ : विधायक

पारदर्शिता पूर्ण तरीके से लाभुकों को मिलेगी सरकारी योजनाओं का लाभ : विधायक

राजमहल. राजमहल के विधायक एमटी राजा ने रविवार को राजमहल प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया सहित आसपास के लगभग 15 गांवों का भ्रमण किये. भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया. विधायक ने भी जनता के प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने योजनाओं के लाभ लेने में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि पारदर्शिता पूर्ण तरीके से राज्य सरकार की सभी योजनाओं को पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के माध्यम से धरातल तक उतारा जाएगा. इसके साथ ही उचित लाभुकों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जाएगा. सरकार की सभी वैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा. मौके पर सैकड़ों महागठबंधन के समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. विधायक से मिला पंचायत सहायक संघ का शिष्टमंडलविधायक के निजी कार्यालय में पंचायत सहायक संघ का एक शिष्टमंडल प्रखंड अध्यक्ष नसीम अख्तर के नेतृत्व में विधायक से मिलकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए पंचायत सहायक संघ के प्रमुख मांगों से अवगत कराया. संघ के शिष्टमंडल ने आग्रह किया कि प्रोत्साहन राशि से जुड़ी उनकी मांगों को सरकार तक रखा जाये. विधायक ने उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचने का आश्वासन दिया है. मौके पर लक्ष्मण मंडल, अली हुसैन, तारकेश्वर प्रमाणिक, भोलाराम मंडल, अब्दुल जब्बार, तौकीर शेख सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें