बरहेट. चौथी सोमवारी को लेकर मिनी बाबाधाम शिवगादी में आज करीब एक लाख कांवरियों की भीड़ जुटने की उम्मीद जतायी जा रही है. वहीं, रविवार को भी दिन भर कांवरियों की भीड़ रही. झारखंड के अन्य जिलों के अलावे, पश्चिम बंगाल एवं बिहार से शिव भक्तों का आगमन हुआ. राजमहल एवं फरक्का गंगा घाट से कलश में जल भरकर कांवरिया बरहरवा, पतना के रास्ते बरहेट पहुंचे. जहां से बरहेट-खैरवा मार्ग होते हुए शिवगादीधाम पहुंचे. जहां लाइन में लगकर भक्तों ने गर्भगृह में प्रवेश किया तथा बाबा गाजेश्वरनाथ की पीतांबरी शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल एवं गंगा से अभिषेक कर मत्था टेका तथा मनोवांछित कामना की. इधर, शिवगादी प्रबंध समिति की ओर से मंदिर परिसर में सेवा शिविर लगाया गया था, जहां श्रद्धालुओं के लिये नींबू पानी, गर्म पानी, दवाई आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी थी. वहीं, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिये पुलिस एवं प्रबंध समिति द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. रविवार की देर रात्रि कांवरियों की भक्ति रस में डुबोने के लिये जागरण का भी आयोजन किया गया. जिसमें शिवभक्त जमकर थिरके तथा भक्ति गीतों का आनंद उठाया. वहीं, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है