20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल चोर गिरोह का सरगना कुख्यात चिकना पुलिस के गिरफ्त से बाहर

जिले समेत बाहर के राज्यों की पुलिस कर रही तलाश, छापेमारी जारी

साहिबगंज. जिले के तीनपहाड़ व राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की मोबाइल को खरीद व बिक्री करनेवाला कुख्यात चिकना अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, उसकी तलाश राज्य के बाहर की पुलिस भी लगातार कर रही है. बताया जा रहा है कि चिकना का काला कारोबार जिला या राज्य ही नहीं बल्कि उसके तार बांग्लादेश में भी जुड़े है. सूत्रों की माने तो चिकना इस बात कारोबार में 10 वर्ष पूर्व कदम रखा था. पूर्व में वह मोबाइल रिपेयरिंग के नाम पर दुकान का संचालन किया करता था. वहीं से चोरी के छोटे-मोटे मोबाइलों को वह लोगों को बेचा करता था. बदले में अच्छी खासी रकम लिया करता था. कारोबार बढ़ता गया और आमदनी भी बढ़ती गयी. सूत्रों की माने तो इसके बाद से चिकना तीनपहाड़ क्षेत्र अंतर्गत जितने महंगे व कीमती मोबाइल आते थे. उन सब की अकेले खरीदारी करता, ऊंची कीमत पर जिले के बाहर कई जिलों में भेजा करता था. इसी दौरान उसका तार अचानक से बांग्लादेश के काले कारोबारी से जुड़ा. फिर मोबाइल बांग्लादेश भेजने का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि इस मामले में तीनपहाड़ निवासी शख्स ने लगातार तत्कालीन एसपी को चिकना के काले कारोबार से अवगत कराया था. कई आवेदन भी कार्यालय में दिये थे. स्थानीय पुलिस छानबीन भी की. रिपोर्ट बड़े अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत भी किया. इसमें कारोबार का जिक्र नहीं किया गया था. सवाल उठता है कि आखिर अबतक चिकना पुलिस के गिरफ्त से बाहर क्यों है. मामला कुछ और तो नहीं, जिस कारण चिकना को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी. गौरतलब है कि पांच अगस्त की शाम पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई कि महाराजपुर से स्कूटी पर सवार दो युवक चोरी की कीमती मोबाइल लेकर तीनपहाड़ जा रहे हैं. सूचना पाते ही पुलिस ने नाकेबंदी शुरू का दी. दूधकोल पुल के पास स्कूटी को रोकने का प्रयास किया गया. पर स्कूटी छोड़कर दोनों भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक भागने में कामयाब हो गया. गिरफ्तार युवक से तलाशी लेने के क्रम में तीन आइफोन व अन्य मोबाइल बरामद किया गया. कीमत लाखों में बतायी गयी थी. पकड़े गये युवक राजा अंसारी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि सारा माल चिकना का है. इसी के लिए वह काम करता है. इसके बाद पुलिस ने राजा को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया, उसके साथ का सहयोगी रेहान अंसारी अब तक पुलिस के हाथ से बाहर है.चिकना गिरोह का सक्रिय कार्यकर्ता बताया जा रहा है. लोगों की माने तो मोबाइल बरामद की के बाद कुख्यात चिकना व उनके सहयोगी रेहान का नाम आया था. पर अब तक पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इधर, एसपी कुमार गौरव ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द सफलता मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें