बेटिकट 284 रेल यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

साहिबगंज-भागलपुर के बीच कई ट्रेनों में हुई जांच

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 5:16 AM
an image

साहिबगंज, मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड के बीच विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. बिना टिकट यात्रा कर रहे 284 यात्रियों से जुर्माना वसूला गया. अनियमित टिकट, रेल परिसर को गंदा करने वाले से 1,71,055 रुपये जुर्माना वसूला गया. चेकिंग अभियान के कारण सुल्तानगंज, बरियारपुर, भागलपुर, जमालपुर, अभयपुर, कजरा आदि स्टेशनों पर विंडो टिकट बिक्री में लगभग 30% की वृद्धि देखी गयी. अभियान के दौरान उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/न्यायालय व दावा/पूर्वी रेलवे पवन कुमार, भागलपुर से वाणिज्यिक निरीक्षक उपस्थित थे.

Exit mobile version