विवाहित के घर घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, 10 घंटे बाद तीन थाने की पुलिस ने चंगुल से कराया मुक्त
रांगा थाना क्षेत्र का है मामला, महिला ने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप
पतना. रांगा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते बुधवार की रात एक विवाहिता के घर में घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया एवं जमकर पिटायी कर दी. साथ ही गांव में करीब 10 घंटे तक पकड़ कर रखा. अगले दिन मामले की जानकारी मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ, इंस्पेक्टर सहित तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से निकाल कर युवक को थाना लाया. जानकारी के अनुसार, राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा पहाड़ टोला निवासी सैदूर रहमान बुधवार की रात करीब 11 बजे एक विवाहिता के घर घुसा. हो-हल्ला मचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने चारों ओर से घेर कर उक्त युवक को पकड़ लिया, और पिटाई करने के बाद गांव में ही पकड़ कर रखा. वहीं, सुबह रांगा थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह व राधानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, एवं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर भीड़ के चंगुल से निकालकर युवक को थाना लाया. इधर, महिला ने रांगा थाना में लिखित शिकायत कर युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जिसमें जिक्र किया है कि उक्त युवक से उसकी पहले से ही जान-पहचान थी तथा फोन से बात-चीत होती थी. बुधवार की रात करीब 11 बजे युवक मेरे घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा. और, जब मैंने इसका विरोध किया, तो जान से मारने की धमकी देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. जब मैंने हल्ला किया तो आवाज सुनकर पड़ोस व गांव के लोगों ने आकर युवक को पकड़ कर घर में बंद कर दिया. मामले में बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत रांगा थाना में कांड संख्या 122/24 दर्ज कर युवक को जेल भेजा जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है