पतना. थाना क्षेत्र के शिवापहाड़ गांव की करीब दो दर्जन महिलाओं ने विभिन्न फाइनेंस कंपनी में ग्रुप लोन पास करने के एवज में गांव की एक महिला पर 5.36 लाख रुपये नजराना लेने का आरोप लगाया है. महिलाओं ने रांगा थाना में शिकायत की है. कहना है कि वे सभी विभिन्न ग्रुप से जुड़ी हुई हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को विभिन्न प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों के द्वारा ग्रुप लोन दिया जाता है. शिवापहाड़ गांव में भी ग्रामीण कूटा, बंधन, फ्यूजन सहित कई फाइनेंस कंपनी द्वारा सैकड़ों महिलाओं को लोन दिया है. महिलाओं का लोन पास करने के नाम पर कमीशन व नजराना के रूप में अकली देवी करीब 23 महिलाओं से 5.36 लाख रुपये ले चुकी है. महिलाओं के अनुसार अकली देवी एक ग्रुप की लीडर हैं, इसीलिए फाइनेंस बैंक के रिकवरी व लोन एजेंट से उसका अच्छा परिचय है. इसी का फायदा उठाकर अकली देवी महिलाओं को लोन पास करने के नाम पर कमीशन मांगती हैं. कमीशन नहीं देने पर लोन पास नहीं होने की धमकी देतीं हैं. आवेदन में जयंती देवी ने 17 हजार रुपये, कल्पना देवी ने 24 हजार रुपये, संगीता देवी ने 23 हजार रुपये, मरांगमय मुर्मू ने 5 हजार रुपये, जस्मति देवी ने 16 हजार रुपये, बिजी तुरी ने 11 हजार रुपये, हीरामुनि देवी ने 7.5 हजार रुपये, रामकिशुन ने 6 हजार रुपये, भीखू सोरेन ने 32 हजार रुपये, सुनीता सोरेन ने 11 हजार रुपये, चंदना देवी ने 9.5 हजार रुपये, कल्पना देवी ने 47 हजार रुपये, बाहा हेम्ब्रम ने 18 हजार रुपये, बाले हांसदा ने 20 हजार रुपये, चांपा हेम्ब्रम ने 10 हजार रुपये, रानी पावरिया ने 11 हजार रुपये, पांसूरी ने 6 हजार रुपये, संतोष पंडित ने 6 हजार रुपये, पार्वती हांसदा ने 10 हजार रुपये, लाधे बास्की ने 18 हजार रुपये, लुखी सोरेन ने 17 हजार रुपये, मरांगबिटी ने 24 हजार रुपये व सुहागिनी किस्कू ने 1 लाख 29 हजार रुपये कुल 5 लाख 36 हजार रुपये लेने का जिक्र किया है. मामले को लेकर महिलाओं ने दो दिन पूर्व गांव में पूर्व मुखिया सह वर्तमान जिप सदस्य मदन हांसदा के समक्ष आपसी समझौता करने का प्रयास किया, परंतु मामला का समाधान नहीं होने पर सभी महिलाएं थाना पहुंची और शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की. मामले को लेकर रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुआ है. पूछताछ के लिए महिला अकली देवी व रणवीर कुमार नामक एक एजेंट को थाना बुलाया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. ग्रामीण कूटा के रिकवरी एजेंट पर भी महिलाओं ने लगाया आरोप महिलाओं ने बताया कि ग्रामीण कूटा फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के रिकवरी एजेंट ने भी एक महिला का लोन पास करने के बदले 10 हजार रुपये कमीशन लिया है. महिलाओं के अनुसार, ग्रुप की करीना किस्कू नामक एक महिला का ग्रामीण कूटा फाइनेंस कंपनी में लोन पास हुआ था. लोन पास करने के पश्चात बैंक के रिकवरी एजेंट रणवीर कुमार ने कमीशन के रूप में 10 हजार रुपये व अकली देवी ने 1000 रुपये लिया. महिलाओं का कहना है कि अकली देवी ने कई महिलाओं के नाम पर लोन उठाकर दूसरे महिला को ज्यादा ब्याज में राशि दे दी और रिकवरी एजेंट के सहयोग से पैसा रिकवरी करती है. मामले में ग्रामीण कूटा के ब्रांच मैनेजर सुजीत कुमार ने कहा कि शिवापहाड़ गांव में करीब 138 महिलाओं के बीच करीब 50 लाख रुपये का लोन दिया गया है. उनका रिकवरी एजेंट समय पर पैसे की रिकवरी करता है. उनके एजेंट पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है