तालझारी स्टेशन पर मालदा-जमालपुर इंटरसिटी व वनांचल एक्सप्रेस के ठहराव की मांग
तालझरी काली मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में महिलाएं, बुद्धिजीवी व युवा हुए शामिल
प्रतिनिधि, तालझारी. तालझरी काली मंदिर प्रांगण में गुरुवार को युवा समाजसेवी रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें समाज की महिलाएं, दीदी, बुद्धिजीवी व युवा शामिल हुए. जनसमस्याओं पर चर्चा कर लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र, तालझारी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव, सड़क, पानी, आवास की मांग रखी. लोगों ने बारी बारी से समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने मांग की कि तालझारी स्टेशन के समीप बेलदारचक गांव पश्चिमी टोला में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो. यहां के बच्चों को रेलवे स्टेशन पार कर बेलदारचक पूर्वी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र जाना पड़ता है, जिससे परेशानी होती है. कहा कि तालझारी स्टेशन पर मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस व वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो ताकि यहां के छात्र व व्यवसायी लोगों की समस्या का समाधान हो सके. बेलदारचक पूर्वी टोला गांव के लिए सड़क निर्माण की मांग की. गांव मोहल्ला के पानी की निकासी के लिए नाला, हर घर नल जल, अबुआ आवास की व्यवस्था आदि मांग की गयी. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन तालझारी प्रतिनिधि सूरज कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है