11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोदरजन्ना प्लस टू कबड्डी व बीडी उच्च विद्यालय सकारीगली की टीम बनी वॉलीबॉल की विजेता

खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तीसरे दिन वॉलीबॉल, कबड्डी व खो-खो आयोजित

साहिबगंज. झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से जारी खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तीसरे दिन वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो सहित विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. वहीं, अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय बड़ी कोदरजन्ना की टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पथना को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया. जबकि खो-खो प्रतियोगिता में अंडर-19 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बोरियो की छात्राओं ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तालझारी की छात्राओं को हराकर मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, वॉलीबॉल अंदर- 19 बालक वर्ग में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सकरी गली के छात्रों ने प्लस टू उच्च विद्यालय बिशनपुर को हराकर जिला विजेता का खिताब जीता. जबकि अंदर- 17 बालक वर्ग में भी सकरीगली के छात्रों ने प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय बोरियों को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. कबड्डी प्रतियोगिता अंदर-19 बालिका विजेता प्लस टू उच्च विद्यालय बड़ी कोदरजन्ना उपविजेता कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पथना खो खो प्रतियोगिता अंदर- 17 बालिका विजेता कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बोरियो उपविजेता कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तालझारी वॉलीबॉल अंदर- 19 बालक वर्ग विजेता मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सकरीगली उपविजेता प्लस टू उच्च विद्यालय बिशनपुर वॉलीबॉल अंदर- 17 बालक विजेता मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सकरीगली उपविजेता प्लस टू राजकीय कृति उच्च विद्यालय बोरियों खो-खो अंदर – 14 बालक वर्ग विजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय पटवर टोला साहिबगंज उपविजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय इस्लामपुर बरहरवा जिलास्तरीय खेलो झारखंड कार्यक्रम में रहा अव्यवस्था का आलम प्रतिनिधि, साहिबगंज झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से जारी जिला स्तरीय खेलो झारखंड कार्यक्रम के तीसरे दिन भी अव्यवस्था का आलम दिखा. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:00 से किया जाना था, पर 11:30 बजे तक आयोजकों का स्टेडियम में कोई अता-पता नहीं था. बरहरवा से आई छात्राओं ने बताया की सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खेल प्रतियोगिता आयोजन की बात कही गयी थी. छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे लोग अपने समय से पूर्व स्टेडियम पहुंच चुके हैं. पर दो घंटे भी जाने के बावजूद आयोजक का अभी तक कोई पता ही नहीं है. इधर, झारखंड शिक्षा परियोजना के खेल कार्यक्रम को देख रहे सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के पहुंचने के बाद ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा सकता था. इसलिए विलंब हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें