सीआरएम की टीम ने किया मंडरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

राष्ट्रीय पैरामीटर के अनुसार काम करने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 8:45 PM
an image

मंडरो. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा हेतु सीआरएम की टीम ने शुक्रवार को मंडरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम द्वारा अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गयी. सीआरएम की टीम ने राष्ट्रीय पैरामीटर के अनुसार मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मलेरिया, कुष्ठ, यक्षमा आदि की जानकारी ली. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के पंजीकरण कक्ष, एक-रे कक्ष, टीकाकरण कक्ष, प्रसव कक्ष, ओपीड कक्ष, लैब और आयुष्मान योजना से जुड़े स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया. साथ ही मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की बारीकी से जांच की. टीम के सदस्यों ने अस्पताल की साफ-सफाई की भी जानकारी ली. वहीं अस्पताल के मरीजों से मुलाकात करके स्वास्थ्य सुविधाओं की आधारभूत संरचना और कर्मचारियों की कार्य शैली का मूल्यांकन किया. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नित्यानंद सिंह ने टीम को बताया कि मंडरो स्वास्थ्य केंद्र अभी भी बोरियों से संचालित हैं. यहां पर जो भी दवाएं आती है, वह बोरियो से ही आती है. अगर यहां पर अपनी सुविधा होती, तो और बेहतर कार्य होता. इसके साथ ही कार्य करने में भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती. मौके पर टीम में डॉ मिथुन दत्ता, डॉ दीक्षा महाजन, डॉ रत्ना, गुंजन, एनिमा डॉ मनप्रित सिंह, मनीर अहमद, सागर दास सहित मंडरो स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद सिंह, डॉ सानू दत्ता, बीपीएम ब्रज किशोर राणा, एमटिएस प्रवीर कुमार सिन्हा, एमपीडब्ल्यू दिनेश कुमार साह, रंजीत कुमार, एएनएम सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version