बांस का भारा गिरने मजदूर घायल, इलाज के दौरान तोड़ा दम
बांस का भार गिरने से मजदूर घायल, इलाज के दौरान तोड़ा दम
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज
साहिबगंज नगर के हबीबपुर मुहल्ले के शनिवार को काम करने के दौरान बांस का भारा से गिरने के बाद मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान मालदा में उसकी मौत हो गयी है. गंभीर रूप से घायल होने पर परिवार वालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डाॅ कुलदीप कुमार गुप्ता ने मजदूर का प्राथमिक उपचार बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मालदा में मजदूर हबीबपुर मुहल्ला निवासी 50 वर्षीय मो हसन जमाल की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. डॉ कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मजदूर के सिर में गंभीर चोट लगी थी. अचेतावस्था में उसे सदर अस्पताल लाया गया था. हालात गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वह अपने पीछे तीन पुत्र व चार पुत्री भरा परिवार छोड़ गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है