खान सुरक्षा विषयों पर कार्यशाला, 130 कर्मचारियों की हुई स्वास्थ्य जांच

खान सुरक्षा विषयों पर कार्यशाला, 130 कर्मचारियों की हुई स्वास्थ्य जांच

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:37 PM

संवाददाता, साहिबगंज

सदर प्रखंड के शोभनपुर डेरा स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल में बुधवार को डीजेएमएस खान सुरक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में खान सुरक्षा विषयों पर कार्यशाला हुई. डीएमएस के डायरेक्टर खान सुरक्षा सागेश कुमार के नियमों एवं उनके उपाय एवं बचाव पर चर्चा की. इस अवसर पर खनन कार्य में लगे 130 कर्मचारियों की डॉ अतुल कुमार, डॉ मोहन मुर्मू, डॉ रेहान द्वारा स्वास्थ्य जांच की गयी. मजदूरों व कर्मियों की सुरक्षा पर विशेष रूप से बल दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड राज्य के खनन सुरक्षा एवं जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, खनन निरीक्षक राजेश कुमार, डॉ मोहन मुर्मू, पत्थर व्यवसायी चतुरानंद पांडेय, अरुण सिंह, बबलू मिश्रा, राजू जायसवाल, प्रशांत पांडे, विवेक कुमार गुप्ता, बोदी सिन्हा, अभिषेक गुप्ता, सहित दर्जनों पत्थर व्यवसायी खनन कार्य से लगे कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version