साहिबगंज. अभियान प्रशिक्षण केंद्र साहिबगंज में रविवार को मनरेगा दिवस का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत और विशिष्ट अतिथि जिला प्रबंधक जेएसएलपीएस मतीन तारिक, पूर्व मनरेगा लोकपाल व सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अब्दुस सुभान ने आयोजन की शुरुआत की. अपर समाहर्ता गौतम कुमार ने बताया कि मनरेगा में योजना बनाओ अभियान की शुरुआत हुई थी, उस समय बीडीओ के पद पर बोरियो में कार्यरत था. मनरेगा रोजगार गारंटी योजना है.इसके तहत ग्रामीण इलाकों के वयस्कों को कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत मजदूरी दी जाती है. धरातल पर कार्य करने का अपना अनुभव था, उस समय 500 डोभा, 300 सड़क, 300 कूप का आदि का निर्माण कराया. वर्ल्ड विजन संस्था भी जल संरक्षण का कार्य कर रही थी. ज्यादातर पहाड़िया गांव से जुड़ाव रहा है. पूर्व लोकपाल अब्दुस सुभान ने बताया कि मनरेगा रोजगार गारंटी योजना है. ग्रामीण इलाकों के वयस्कों को कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत मजदूरी दी जाती है. मनरेगा के तहत सार्वजनिक कामों में काम कराया जाता है. सड़क, नहर, तालाब, कुएं, जल संचयन, सूखा राहत और बाढ़ नियंत्रण के लिए बुनियादी ढांचा बनाना शामिल है. ऑनलाइन हाजिरी और आधार आधारित भुगतान की वजह से मस्टर रोल में मजदूरों का नाम नहीं आता और भुगतान कई महीने लंबित रहता है. बोगस कार्ड के नाम पर बड़ी संख्या में मजदूर साथियों के जॉब कार्ड डिलीट कर दिए गये हैं. हर साल बजट कम किया जा रहा है. काम की मांग में कमी यानि डिमांड कम लगने के कारण बजट में और अधिक कटौती हो रही है. डीपीएम मतीन तारिक ने बताया कि मनरेगा योजना डिमांड आधारित है. डिमांड की संख्या जितनी होगी. योजना का निर्माण ज्यादा होगा और ग्राम विकास में अग्रणी भूमिका निभायी जायेगी. कार्यशाला को सोशल ऑडिट के क्षेत्रीय समन्वयक कौशर अंसारी ने संबोधित किया. संचालन चंदन कुमार ने किया. मौके पर मार्था मरांडी, सदस्य दिनेश शर्मा, सामाजिक अंकेक्षण इकाई साहिबगंज के सदस्य सोनू, गौतम, सरिता, जुली, शगुफ्ता, तरन्नुम, डोली, राधा, फरहत, त्रिकाल, राजीव, गंगा, पिंटू, विनोद, उपेंद्र, विनय, मनोज, आबू तालेब, सूरज, माला, जयंती, मधुमाला, मुंशी, सुहागिनी, मीरा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है