जिलास्तरीय निपुण समागम में 100 शिक्षकों ने लिया भाग
प्रशिक्षण का बेहतरीन उपयोग अपने विद्यालयों में करें
साहिबगंज. टीएलएम के तहत जिला स्तरीय निपुण समागम का समापन शुक्रवार को हो गया. 18 जून से आयोजित इस समागम में जिले भर के 100 चयनित शिक्षकों ने भाग लिया.डीइओ कुमार हर्ष ने समापन पर कहा कि बहुत से ऐसे कार्य हैं जो जीरो कॉस्ट पर किए जा सकते हैं. इसका सीधा लाभ बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर पड़ सकता है. कहा कि जो भी शिक्षक इस निपुण समागम कार्यक्रम में चार दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं वह निश्चित रूप से इस योग्य हो गए हैं कि अपने बच्चों से बिना किसी कॉस्ट के निपुणता दिलाने में काबिल होंगे. राजेश कुमार ने भी शिक्षकों से अनुरोध किया कि वह इस कार्यशाला में लिए गए प्रशिक्षण का बेहतरीन उपयोग अपने विद्यालयों में करें. बच्चों को ज्यादा से ज्यादा निपुण बनाने में सहयोग दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है