महिलाओं की सुरक्षा हम सबकी पहली प्राथमिकता
सिदो-कान्हू सभागार में लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ कार्यशाला का किया गया आयोजन
साहिबगंज. सिदो-कान्हू सभागार में शुक्रवार को लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथन भगत ने की. उन्होंने कहा कि लिंग आधारित हिंसा समाज के लिए अभिशाप है, जिसे हमें मिलकर खत्म करना है. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के प्रति हिंसा एक गंभीर समस्या है. इसे हमें अपने समाज से मिटाना बहुत जरूरी है. वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके खिलाफ कार्रवाई करना है. अभियान के दौरान सेमिनार, वर्कशॉप और जागरूकता अभियान जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. मंच संचालन करते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि सभ्य समाज में महिलाओं के प्रति हिंसा का कोई स्थान नहीं है. आज महिलाएं स्वावलंबी हैं और समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपने कर्त्तव्यों का पालन कर रही हैं. बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि भारत में बालिका शिक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में आज भी लड़कियों का स्कूल छोड़ने की दर अधिक है. उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी अभी पुरुषों की तुलना में कम है. उन्होंने स्पॉन्सरशिप आदि योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी. मौके पर जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मार्टिन तारिक, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य बबीता कुमारी, हेमलता पटेल, बाल कल्याण समिति की सदस्य सुधा कुमारी, दिनेश शर्मा, सभी बल मित्र थाना प्रभारी, जेएसएलपीएस से प्रिया ज्योति, एक्सआईएसएस से सुभाजित चंद्र, मंथन से अमन कुमार, नाहिद परवीण, शबनम परवीण, आराधना मंडल, रंजीत कुमार, अंशु मालाकार, चाइल्ड लाइन के इकबाल अंसारी, अवधेश कुमार, सुमन कुमार, सेविका महिला सहायता समूह के सदस्य मौजूद थे. इस अवसर पर बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण हेतु शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव ने सभागार में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं, चाइल्ड हेल्पलाइन, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पुलिस पदाधिकारियों को शपथ दिलायी कि हर हाल में हम बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है