नेशनल जूडिशियल डाटा ग्रिड एवं वाइड एरिया नेटवर्क की दी जानकारी
लोक अदालत भवन में ई-कोर्ट को लेकर कार्यशाला का किया गया आयोजन
साहिबगंज. न्यायिक प्रक्रिया को सरल सुलभ एवं सस्ता बनाने के लिए रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार साहिबगंज के तत्वाधान में साहिबगंज व्यवहार न्यायालय परिसर लोक अदालत भवन में ई-कोर्ट फाइलिंग के संबंध में जानकारी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मास्टर ट्रेनर अमरेंद्र मोहंती ने नेशनल जूडिशियल डाटा ग्रिड एवं वाइड एरिया नेटवर्क सॉफ्टवेयर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. डीएसए आशीष कुमार ने ई-फाइलिंग करने के संबंध में प्रक्रिया की जानकारी दी. कार्यशाला में 50 अधिवक्ताओं ने भाग लिया, जिसमें जिला विधि सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, सचिव विजय कर्ण, देवनारायण यादव, मंजर रजा, अजय कुमार वर्मा, देवेंद्र सिंह, सरदार आनंद गोपाल सिंह, अरविंद राय, अजय पंडित, अरविंद राय, गौतम प्रसाद सिंह, उमाशंकर प्रसाद, किशोर यादव, उत्तम दीप सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है