छोटे-छोटे लैंगिक अपराध से बच्चों का मन-मस्तिक हो रहा प्रभावित, करें जागरूक : पीडीजे
पॉक्सो एक्ट को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित
साहिबगंज. आसपास रहनेवाले तमाम बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने का हक है. शुरुआती दौर में ही बच्चों के साथ लैंगिक अपराध की घटना उनके मन-मस्तिष्क को प्रभावित कर हो सकता है. बच्चों को ऐसी कुंठाओं और लैंगिक अपराधों से बचने के लिए सभी को जिम्मेदारी निभाकर बच्चों को जागरूक करना होगा. बच्चे नि:संकोच अपने माता-पिता को बतायें. माता-पिता का फर्ज है कि ग्राम स्तर पर जो भी लोग जिम्मेदार व्यक्ति हैं, उनको बतायें और पुलिस का फर्ज है कि जैसे ही ऐसा कोई मामला संज्ञान में है. एकदम तत्परता दिखाते हुए उसे मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई हो व करना सुनिश्चित करें. ये बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार ने रविवार को सिदो-कान्हू सभागार में आयोजित जिलास्तरीय पॉक्सो व अन्य अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन पर बहुहितधारकों के लिए आयोजित कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि आज विश्व भर में बच्चों के प्रति लैंगिक अपराध का चलन बहुत तेजी से बढ़कर चेतावनी का रूप ले चूका है. उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा जरूरत है कि बच्चों को जागरूक किया जाए कि किसी भी तरह का कोई अपराध हो तो उसे नि:संकोच अपने माता-पिता को बतायें. डीसी हेमंत सती ने कहा कि बदलते हुए परिवेश में हमारे जो विधि निर्माता हैं, उनके द्वारा इसकी गंभीरता को महसूस कर यह एक्ट पारित किया गया जो अपराधियों के घातक हैं. उन्होंने कहा कि पीड़िता जिसके साथ गलत कार्य हुआ है न्याय दिलवाने के साथ ही उसका रिहैबिलिटेशन भी जरूरी है, जिससे वह सोसाइटी में आत्म सम्मान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सके. आरक्षी अधीक्षक कुमार गौरव ने अपने पुलिस अधिकारियों को पॉक्सो एक्ट या सेक्सुअल ऑफेंसेस में बेहतर अनुसंधान करने के बारे में कहा. जिला न्यायाधीश सह अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-तृतीय सह पॉस्को अधिनियम बिरेंद्र श्रीवास्तव ने उपस्थित हितधारकों को विस्तृत रूप से पॉस्को अधिनियम के विषय पर जानकारी दी. कार्यशाला में जिला न्यायाधीश (प्रथम) धीरज कुमार, सीजेएम धर्मेंद्र कुमार, एसडीजेएम तुषार आनंद, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी, लोक अभियोजक आनंद चौबे, मुख्य लीगल एडं काउंसिल अरविंद गोयल, रेणुका कुमारी, ज्योति कुमारी, अब्दुल सुभान व पीएलवी अमरेंद्र ठाकुर, प्रेमलता टुडू, हरेंद्र लाल, रंजन कुमार सिंह, अरुण तांती, कामिनी शर्मा, रवींद्र श्रीवास्तव, अमरेंद्र श्रीवास्तव उनकी टीम, पुलिसकर्मी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है