23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन जीने की कला सिखाता है योग निष्ठा : तेजस्विनी

नवोदय विद्यालय में पांच दिवसीय योग शिविर का किया गया उदघाटन

साहिबगंज. मनुष्य के जीवन में तनाव ही एक मूल कारण है, जिससे हमारे मानसिक और शारीरिक विसंगतियां उत्पन्न होती है. योग हमें तनाव से मुक्ति दिलाता है. इसलिए गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने कहा है कि योग हमें जीवन जीने की कला सिखाता है. अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से शहर के धोबी झरना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए तेजस्विनी ने उक्त बातें कही. योग शिविर का संचालन देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आयी तीन बहनों की एक टोली द्वारा किया जा रहा है. टोली में राजस्थान की तेजस्विनी, अयोध्या की निष्ठा से और आगरा की संजना चौधरी शामिल है. उद्घाटन समारोह की शुरुआत देव वंदना के साथ किया गया. विद्यालय के प्राचार्य आरके सिंह ने सर्वप्रथम आगंतुक टोली के सदस्यों को बुके देकर सम्मानित किया. अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य श्री सिंह ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आये देव कन्याओं के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही उपस्थित स्कूल की बालिकाओं को योग के महत्व बताये. शिविर संचालिका निष्ठा सिंह ने अलग-अलग तरीके से बच्चियों को योग के विभिन्न प्रकल्प बताये. मंच संचालन शारीरिक शिक्षिका प्रिया भारती ने किया. सोमवार को ही नवोदय विद्यालय में वर्ग नवम और दशम की छात्राओं का एक बौद्धिक कक्षा आयोजित किया गया, जिसमें कई प्रेरक प्रसंग की चर्चा की गयी. मौके पर गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी संजीत कुमार चौधरी, सरिता पोद्दार, ममता झा, करुणामई भारती, अम्बरीश कुमार, शिवशंकर निराला सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें