19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत स्काउट व उच्च विद्यालय परिवार की ओर से निकाली गयी मतदाता जागरुकता रैली

एक जून काे करें वोट

तीनपहाड़. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत भारत स्काउट एंड गाइड व उच्च विद्यालय परिवार तीनपहाड़ की ओर से सोमवार को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. इसमें राजमहल बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, सीओ अशोक सिन्हा, मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार सिंह, भारत स्काउट एंड गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त सह जिला संगठन आयुक्त उमा शंकर सिंह उपस्थित थे. मतदाता जागरुकता रैली को राजमहल बीडीओ ने झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली उच्य विद्यालय से निकल कर बैंक मोड मुख्य बाजार होते हुए तीनपहाड़ रेलवे प्रांगण पहुंचा. इस दौरान बीडीओ उदय कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र स्थापित करने के लिए भय मुक्त वातावरण में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. वहीं सीओ अशोक सिन्हा ने कहा कि राजमहल प्रखंड के सभी लोगों को मतदान करना है. आपलोग जागरूक होकर अवश्य मतदान करें. डॉ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि समाज एवं देश हित में जनता की आवाज पर जनता की कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि और सरकार को अपने मत का प्रयोग कर बनायें.

मतदाता जागरुकता को लेकर ली शपथ

मतदाता जागरुकता रैली के बाद तीनपहाड़ रेलवे प्रांगण में पदाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, सेविका, सहिया व बीएलओ को शपथ दिलायी गयी. सभी ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लिया कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मौके पर प्राचार्य लाउस हांसदा, महफ़ूज़र रहमान, मेरी मोती हांसदा, सीमा कुमारी. नीली इसीनमेवीन हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें