शहर में फल-फूल रहा है गांजा व ब्राउन शुगर का कारोबार,

पुलिस प्रशासन नकेल कसने में विफल, युवा और किशोर हो रहे हैं शिकार

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 11:26 PM

साहिबगंज. शहर के कई हिस्सों में इन दिनों नशे के तस्करों का जाल फैलता जा रहा है. किशोर व युवा तेजी से इस नशे की चपेट में आ रहे हैं. पहले जहां बात गांजा तक सीमित थी, लेकिन अब ब्राउन शुगर का भी सेवन करने लगे हैं. स्थानीय पुलिस व अन्य एजेंसी अभियान चलाकर अगर ठोस कार्रवाई नहीं की तो सैकड़ों युवा इसकी चपेट में आ सकते हैं. ब्राउन शुगर व गांजा की बिक्री विशेष कर शहर के अंजुमन नगर, स्टेडियम रोड, झरना कॉलोनी, झंडा मेला, काटरगंज, रेलवे स्टेशन के आसपास, पटेल चौक, बादशाह मोड, एलसी रोड, दहला, गुल्ली भट्टा, तलबन्ना के अलावा बिजली घाट आदि इलाकों में इन दिनों गांजे की साथ-साथ ब्राउन शुगर की बिक्री हो रही है, जिसे ऑर्डर पर सप्लाई किया जाता है. युवक इसे मोटरसाइकिल से घूमघूम कर जरूरत वाले लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं. बताया जा रहा है कि 1000 से लेकर 5000 रुपये तक खुराक उपलब्ध कराया जा रहा है. नशे के शिकार होने वाले ज्यादातर 16 से 30 वर्ष के किशोर व युवक शामिल हैं. महक व दुर्गंध से बचने के लिए यह लोग धुएं वाले नशे का मतलब ब्राउन शुगर व गांजा का इस्तेमाल करते हैं. ताकि इस बात की खबर घरवालों को भी ना लगे और घंटे तक नशे में झूलते रहेंगे. गौरतलब है कि 27 अगस्त 2023 नगर थाना क्षेत्र के एलसी रोड स्थित एक झोपड़ी से ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में एक युवक व उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया था. मामले में तत्कालीन एसपी नौशाद आलम ने बताया था कि नगर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एलसी रोड में एक युवक ब्राउन शुगर बेच रहा है. सूचना पाते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम में जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश सहित दर्जनों पुलिस बल शामिल थे, जब टीम ने छापेमारी की तो एलसी रोड से पांच युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. नगर थाने में कांड संख्या 82/23 दर्ज करते हुए सभी को डीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. दिलचस्प बात यह है कि ब्राउन शुगर कहां से लाया गया, इसे बेचने वाले कौन-कौन लोग हैं, साहिबगंज में इसे कौन मुहैया करा रहा था. इस काले कारोबार के पीछे कौन है. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. जिले में कई थाना क्षेत्रों में फैला हुआ है नशे का जाल बड़ी बात यह कि ये कारोबार सिर्फ शहर में ही नहीं, बल्कि जिले में कई नामचीन थाना क्षेत्रों में भी जोरों से फल फूल रहा है. बरहरवा, कोटालपोखर व राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा स्थित पियारपुर, अमानत, बालूग्राम, प्राणपुर व बापछाड़ा के शांति मोड़ नशेड़ियों का बड़ा अड्डा बन चुका है. इसके अलावा रात करीब 10 बजे के बाद उच्च स्तरीय पुल पियारपुर के ऊपर तथा बाजार में संचालित दुकान के छत के ऊपर, शांति मोड़ स्थित नदी किनारे, 500 बीघा जल्ला के मुख्य सड़क किनारे, बरकत मोड़ के पीछे आम बगीचा में, अमानत बाजार के श्मशान घाट से सटे नदी किनारे प्रतिदिन दर्जनों युवाओं को गंजा व ब्राउन शुगर का धुआं उड़ाते देखा जा सकता है. नशा के बाद सड़क पर गुजर रही महिलाओं से छेड़छाड़, लड़ाई झगड़ा करते हैं. बताया जाता है कि इन युवाओं के पास जब नशा करने के लिए पैसा खत्म हो जाता है तो पैसे के लिए चोरी के वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चुकते हैं. कहां से लाया जाता है नशे का सामान जानकर बताते हैं कि राधानगर थाना क्षेत्र के कुछ युवक पैसे की लालच में बंगाल के गोलाबगोजं व सहबाजपुर इलाके से ब्राउन शुगर का पैकेट खरीद कर फरक्का होते हुए सेरासीन तथा पंचनंदपुर नाव घाट के रास्ते से झारखंड के साहिबगंज जिला पहुंचते हैं. फिर चौगुनी कीमत में यहां के तस्कर को सप्लाई करने के लिए देते हैं. यहां के एजेंट बिना पूंजी लगाये छोटा-छोटा जहर का सफेद पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचते हैं, जो पैसा होता है. कमीशन रखकर एजेंट को हिसाब दे दिया जाता है. इस तरह से धंधा धीरे-धीरे फल फूल रहा है. केस स्टडी-1 13 मई 2024 को राधानगर थाने की पुलिस ने कटहलबाड़ी में छापेमारी कर 2 किलो 1 सौ ग्राम गांजा के साथ उदय मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. केस स्टडी-2 एक मार्च 2023 को राधानगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर अमानत पंचायत के सोलेमन शेख के घर से 2 किलो 2 सौ ग्राम गांजा बरामद किया था. केस स्टडी-3 13 सितंबर 2022 को राधानगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर जंगलपाड़ा आम बगीचा से विक्रम मंडल व पप्पू मंडल के पास से 600 ग्राम गांजा बरामद किया था. क्या कहते हैं एसडीपीओ नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ जिला पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. पूर्व में भी कई लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायेगी. -किशोर तिर्की, एसडीपीओ, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version