राजमहल में युवक की हत्या, गंगा किनारे मिला शव

राजमहल थाना क्षेत्र के कासिम बाजार वार्ड नंबर-3 नमामि गंगे भवन के समीप मंगलवार की रात एक युवक की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक नंदू ढोली (24 वर्ष) राजमहल थाना क्षेत्र के नील कोठी वार्ड नंबर-2 निवासी भास्कर दास का बेटा था

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 8:15 PM

राजमहल. राजमहल थाना क्षेत्र के कासिम बाजार वार्ड नंबर-3 नमामि गंगे भवन के समीप मंगलवार की रात एक युवक की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक नंदू ढोली (24 वर्ष) राजमहल थाना क्षेत्र के नील कोठी वार्ड नंबर-2 निवासी भास्कर दास का बेटा था. इस मामले में पिता ने थाने में आवेदन दिया है. उसने जिक्र किया है कि शाम छह बजे नंदू अपने घर से निकला और पूछने पर वह बोला कि एक-दो घंटे में वापस आ जायेगा तथा रात का खाना घर पर ही खायेगा. लेकिन, वह रात भर घर वापस नहीं आया. बुधवार की सुबह आसपास के लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति की लाश कालीघाट गंगा नदी के किनारे पड़ी है. जानकारी मिलने पर वह पत्नी के साथ गंगा नदी के किनारे पहुंचा और शव को अपने बेटे नंदू ढोली के रूप में पहचान की. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने राजमहल थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू की. डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. जांच के दौरान घटनास्थल से 10 फीट दूर एक धारदार हथियार बरामद किया गया, जिसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है. क्या कहते हैं डीएसपी पूछताछ के लिए कई लोगों को थाने बुलाया गया है. खोजी कुत्ता के साथ छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. हत्या का आरोपी पुलिस के चंगुल में आ चुका है. पुलिस छानबीन में जुटी है. विमलेश त्रिपाठी, डीएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version