19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: राजमहल में आसमानी बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत 4 की मौत, एक की हालत गंभीर

Jharkhand Weather|संताल परगना के साहिबगंज जिला स्थित राजमहल में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत कम से कम 4 लोगों की वज्रपात से मौत हो गयी. एक बच्चे की हालत गंभीर है. घटना राजमहल के राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा के बाबुटोला मोड़ के समीप आम बगान में रविवार के दोपहर में हुई.

उधवा (राजमहल), पृथ्वीराज सरकार : संताल परगना के साहिबगंज जिला स्थित राजमहल में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत कम से कम 4 लोगों की वज्रपात से मौत हो गयी. एक बच्चे की हालत गंभीर है. घटना राजमहल के राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा के बाबुटोला मोड़ के समीप आम बगान में रविवार के दोपहर में हुई. आसमानी बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौत मौके पर ही हो गयी.

बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़े थे 5 बच्चे

जानकारी के अनुसार, रविवार को दोपहर में अचानक बारिश शुरू हो गयी. आंधी भी चलने लगी. आसपास के इलाके के बच्चे आम चुनने के लिए बागान पहुंच गये. तेज बारिश से बचने के लिए ये लोग एक आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इसी दौरान गर्जन के साथ ठनका उस आम के पेड़ के पास गिरा. घटनास्थल पर ही 4 बच्चों की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतकों की पहचान बाबूटोला की अयशा खातून (14), नजरुल शेख (10), तौकीर शेख (12) और जाहिद शेख (10) के रूप में हुई है.

Also Read: राजमहल गंगा तट पर लगे मेले में बोले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, राजकीय माघी मेले को दिलाएंगे कुंभ का दर्जा
हुमायूं शेख के दो बच्चों की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल

आयशा खातून और नजरुल शेख दोनों हुमायूं शेख के बच्चे हैं. तौकीर के पिता का ना महबूब शेख एवं जाहिद के पिता का नाम अशरफुल शेख है. हुमायूं शेख की एक बेटी नसतरा खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी है. अनुमंडल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी. सैकड़ों लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें ढाढ़स बंधाया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Weather Alert: उत्तर प्रदेश में बना चक्रवात, IMD ने जारी किया झारखंड में ओलावृष्टि-वज्रपात और आंधी का अलर्ट
पुलिस ने घायल बच्ची को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया

घटना की सूचना मिलते ही राधा नगर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो घायल को इलाज के लिए राधा नगर पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल राजमहल पहुंचाया. मौके पर मौजूद थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौत हो चुकी है. एक घायल है. इसकी जानकारी प्रखंड प्रशासन को भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें