15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज स्टेशन पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं, यात्री परेशान

एक महिला यात्री का कहना था कि स्टेशन का विकास करना अच्छी बात है. परंतु वैकल्पिक व्यवस्था का ध्यान रखना चाहिए.

साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर शौचालय सुविधा नहीं है. यात्री को शौचालय के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ा रहा है. बताते चले कि जब से साहिबगंज रेलवे-स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के लिए चयनित किया गया है. यहां द्वितीय श्रेणी समेत अन्य भाग में निर्माण कार्य चल रहा है. इसके कारण द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय स्थित शौचालय को भी तोड़कर नवनिर्माण किया जा रहा है. इसके कारण सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को शौचालय सुविधा से महरूम होना पर रहा है. इसके कारण छात्र-छात्राओं का खासा भीड़ स्टेशन पर सोमवार को देखने को मिला. परंतु शौचालय के नहीं होने से उन सभी को परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चियों को उठानी पड़ी. वहीं, छात्रा ने बताया कि परीक्षा के कारण सुबह जल्दी घर से निकल जाना पड़ा. पर यहां स्टेशन पर वॉशरूम नहीं होने से काफी दिक्कत होती है. एक महिला यात्री का कहना था कि स्टेशन का विकास करना अच्छी बात है. परंतु वैकल्पिक व्यवस्था का ध्यान रखना चाहिए.

क्या कहते हैं एसएम

अमृत भारत स्टेशन के तहत स्टेशन में निर्माण कार्य के कारण द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय पूरी तरह बंद है. परंतु महिला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सामान्य श्रेणी की यात्रियों को भी प्रथम श्रेणी में स्थित शौचालय के उपयोग की अनुमति है.

-राजहंस पाठक, स्टेशन प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें