13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपा तिर्की मामले में साहिबगंज डीएसपी समेत इन लोगों पर होगा केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

साहिबगंज थाना प्रभारी मौत मामले में साहिबगंज डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र, रांची के सिटी एसपी सौरभ व एसटी- एससी थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज के खिलाफ केस दर्ज होगा. ये केस दर्ज करने का आदेश वायरल ऑडियो मामले में स्पेशल कोर्ट ने दिया

साहिबगंज : साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत से जुड़े वायरल ऑडियो के मामले में एसटी-एससी मामले के विशेष न्यायाधीश मनीष रंजन ने तत्कालीन साहिबगंज डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र, रांची के सिटी एसपी सौरभ व एसटी- एससी थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज के खिलाफ केस दर्ज करने आदेश दिया है.

इस मामले में 26 नवंबर को सुनवाई हुई थी और बहस के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया गया था. न्यायाधीश ने कहा कि सीआरपीसी-153(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाये़. ऑडियो वायरल हाेने के बाद एसटी-एससी थाना में केस दर्ज नहीं करने पर रूपा तिर्की की मां पदमावती उरांइन ने इस संबंध में कोर्ट कंप्लेन केस किया था़ केस नहीं दर्ज करने के कारण सिटी एसपी रांची और एसटी- एससी थाना प्रभारी रांची को आरोपी बनाया गया है़ यह जानकारी अधिवक्ता राजीव कुमार व प्रशांत श्रीवास्तव ने दी़

क्या है मामला

तीन मई 2021 को रूपा तिर्की की मौत हुई थी़ साहिबगंज पुलिस लाइन स्थित गंगा भवन सरकारी क्वार्टर यूएस-वन में उनका शव बरामद किया गया था़ रूपा तिर्की मौत मामले में दो ऑडियो वायरल हुआ था़ पहला ऑडियो रूपा तिर्की व उनके पुरुष मित्र शिव कुमार कनौजिया का था, जबकि दूसरा आॅडियो डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति का था़.

जिसमें डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा द्वारा रूपा तिर्की के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए कई भद्दे-भद्दे व अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया था़ यह ऑडियो उसके घरवालों को मिला था़ ऑडियो घरवालों के पास आने के बाद रांची रातू निवासी रूपा तिर्की की मां पदमावती उरांइन आरोपियों पर केस कराने रांची के एसटी-एससी थाना पहुंची थी, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया था.

कई मामलों की जांच कर रही थी रूपा तिर्की

रूपा तिर्की महिला थाना प्रभारी बनने के बाद 11 केस देख रही थी. इसमें पांच केस हाइ प्रोफाइल थे. जानकारी के अनुसार, गत 10 मार्च को स्टाइल कपड़ा दुकान के जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें एक पक्ष सिद्धार्थ शर्मा, उसके पिता प्रदीप शर्मा और पशुपति यादव का था. वहीं दूसरा पक्ष महिला रिद्धि तंबाकू वाला का था.

रिद्धि तंबाकू वाला ने अपने साथ हुए बेइज्जती व दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सिद्धार्थ शर्मा, प्रदीप शर्मा और पशुपति यादव के खिलाफ महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. यह केस हाई प्रोफाइल था, क्योंकि आरोपी, प्रदीप शर्मा और पशुपति यादव का इलाके में काफी दबदबा था. सीबीआइ की टीम ने दूसरे पक्ष की महिला रिद्धि तंबाकूवाला के ससुर भगवान टिबरेवाल से पूछताछ की थी़ इससे पहले जमीन विवाद से जुड़े पहला पक्ष सिद्धार्थ शर्मा और मामले की जांच कर रहे आइओ प्रमोद कुमार मिश्रा से भी पूछताछ की गयी थी.

खुदकुशी के लिए प्रेरित करने की धारा में प्राथमिकी

साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले में पहले यूडी और बाद में साहिबगंज के बोरियो थाने में नौ मई 2021 को आरोपी दारोगा शिव कुमार कनौजिया पर खुदकुशी के लिए प्रेरित करने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मृतका के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए झारखंड हाइकोर्ट में शिकायत दर्ज करा सीबीआइ जांच कराने की मांग की थी. दो सितंबर को झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने इसे रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस बताते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें