झारखंड के 35,443 सरकारी स्कूलों में लगेंगे पौधे, श्रेष्ठ 1000 स्कूलों के मिलेगा सम्मान

इस बार गर्मी ने पिछले 122 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यही कारण है कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस बार पर्यावरण संरक्षण को लेकर खास तौर पर योजना तैयार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:02 PM

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इको क्लब को जारी किया फंड

जमशेदपुर

:

इस बार गर्मी ने पिछले 122 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यही कारण है कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस बार पर्यावरण संरक्षण को लेकर खास तौर पर योजना तैयार किया है. तय किया गया है कि झारखंड के सभी 35,443 स्कूलों में पौधरोपण किया जायेगा. यह कार्य राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में बने इको क्लब की ओर से किया जायेगा. इको क्लब से जुड़े सदस्य व स्कूल प्रबंधन द्वारा जून माह में पौधरोपण करने के साथ ही उसके संरक्षण की भी व्यवस्था करेंगे. परिषद के निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि हर प्राथमिक विद्यालय में कम से कम 10, मध्य विद्यालय में 20, जबकि उच्च विद्यालय में कम से कम 30 पौधों को लगाना अनिवार्य है. इसके लिए परिषद की ओर से खास तौर पर फंड भी आवंटित किये गये हैं. बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ ही वास्तव में स्कूलों को हरा-भरा करने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है.—–श्रेष्ठ 1000 स्कूलों को मिलेगा पुरस्कारझारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से तय किया गया है कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले अधिक से अधिक संख्या में फलदार व पर्यावरण के लिहाज से अनुकूल पौधे लगाने व उनके संरक्षण को लेकर उम्दा कार्य करने वाले राज्य के श्रेष्ठ 1000 विद्यालयों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्हें एमडीएम योजना के तहत 5,000 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जायेगी, ताकि किचन गार्डेन को समृद्ध किया जा सके. इसके साथ ही राज्य के हर जिले के पांच स्कूल यानी कुल 120 स्कूलों को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा. इस दिशा में किस स्कूल ने क्या कार्य किये हैं, इससे संबंधित एक रिपोर्ट छह जुलाई तक विभाग को सौंपनी है.

—–किस कोटि के स्कूल को कितनी राशि मिलेगीप्राथमिक विद्यालय – 3,500 रुपयेमध्य विद्यालय- 10,000 रुपयेउच्च विद्यालय- 15,000 रुपये—————किस जिले के कितने स्कूलों में होगा पौधरोपणबोकारो- 1560चतरा- 1570देवघर- 1975धनबाद- 1727दुमका- 2301गढ़वा- 1434गिरिडीह- 3158गोड्डा- 1519गुमला- 1331हजारीबाग- 1485जामताड़ा- 1030खूंटी- 769कोडरमा- 677लातेहार- 1057लोहरदगा- 503पाकुड़- 970पलामू- 2564पश्चिमी सिंहभूम- 2064पूर्वी सिंहभूम- 1597रामगढ़- 609रांची- 2100साहेबगंज- 1265सरायकेला-खरसावां- 1420सिमडेगा- 758———–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version