17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में छऊ नृत्य पेश करेंगे सुमित महापात्र, झारखंडी कला का बिखेरेंगे जलवा

सुमित महापात्र छऊ कलाकार होने के साथ-साथ सरायकेला छऊ नृत्य में प्रयुक्त होने वाले मुखौटा निर्माता भी हैं. उनके पिता सुशांत महापात्र भी अंतरराष्ट्रीय छऊ कलाकार व मुखौटा कलाकार हैं.

Delhi International Trade Fair 2021, सरायकेला (शचिंद्र कुमार दाश) : नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड की ओर से लगाये गये स्टॉल में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे. 24 नवंबर को इस कार्यक्रम में सरायकेला के युवा कलाकार सुमित महापात्रा भी अपनी टीम के साथ भाग लेंगे. सुमित महापात्र के नेतृत्व में श्री जगन्नाथ आर्ट स्कूल, सरायकेला के कलाकार सरायकेला शैली के छऊ नृत्य पेश करेंगे.

छऊ कलाकार सुमित महापात्र ने बताया कि 24 नवंबर से झारखंड के स्टॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पहला कार्यक्रम उनके नृत्य दल द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. इस कार्यक्रम में उनके नृत्य दल द्वारा तीन नृत्य पेश किया जायेगा. इसमें अपने आराध्य देव की पूजा के दौरान किया जाने वाला आरती नृत्य, प्रेम रस पर आधारित राधा-कृष्ण व श्रृंगार रस पर आधारित हर-पार्वती नृत्य पेश करेंगे.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार के साथ दो अरेस्ट, बिहार से ये है कनेक्शन

कार्यक्रम को लेकर नृत्य दल का अभ्यास जारी है. सुमित महापात्र के साथ मुख्य रुप से निवारण महतो, कालीचरण षाडंगी, देवराज सिंह, रवि मोदक आदि नृत्य प्रस्तुत करेंगे. आपको बता दें कि सुमित महापात्र छऊ कलाकार होने के साथ-साथ सरायकेला छऊ नृत्य में प्रयुक्त होने वाले मुखौटा निर्माता भी हैं. उनके पिता सुशांत महापात्र भी अंतरराष्ट्रीय छऊ कलाकार व मुखौटा कलाकार हैं.

Also Read: Jharkhand News : बीजेपी नेता सुमित श्रीवास्तव की हत्या, विरोध में हरिहरगंज बाजार बंद

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें