15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल महोत्सव:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 4 मार्च को रोजगार मेले का करेंगे उद्घाटन, 4755 पदों पर होगी नियुक्ति

सरायकेला स्थित काशी साहु महाविद्यालय में चार मार्च को कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें करियर काउंसलिंग पर कार्यशाला सह रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अजुर्न मुंडा करेंगे.

सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा. आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत सरकार के जनजातीय कल्याण मंत्रालय की पहल पर स्कील इंडिया, एनएसडीसी व एएसडीसी के सहयोग से सरायकेला स्थित काशी साहु महाविद्यालय में चार मार्च को कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर के कौशल विकास, रोजगार, अप्रैंटिसशिप एवं करियर काउंसलिंग पर कार्यशाला सह रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अजुर्न मुंडा करेंगे.

11 कंपनियां आएंगी मेले में

रोजगार मेला में जमशदेपुर समेत देश के विभिन्न हिस्सों से ग्यारह कंपनियां आएंगी और स्टॉल लगा कर आवेदन लिया जाएगा. कौशल मेला में टाटा मोटर्स, एएसएल मोटर्स सहित कई नामी गीरामी कंपनीयों द्वारा अलग-अलग पदों के लिए 4755 आवेदन लिया जाएगा व स्क्रूटनी के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसमें अलग अलग पदों के लिए आईटीआई (फीटर, इलेक्ट्रेशियन, टर्नर) डिप्लोमा (मैकानिकेल, इलेक्ट्रिकेल, इलॉक्ट्रॉनिक) सहित अन्य योग्यता रखी गयी है.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में NDA प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत पर क्या बोले हेमंत सोरेन, बाबूलाल व सुदेश महतो ?

ये कंपनियां बेरोजगारों को करेगी लॉक

कंपनी पोस्ट सैलरी

टाटा मोटर्स जमशेदपुर: 50 : 10500-12000

जेवीएम फरीदाबाद: 150 : 10500-12000

अमास मानेसर: 280 : 10000-18000 रू

एएसएल मोटर्स: 15 : 8000-10000

रेडिएंट एप्लाएंसेस हैदराबाद: 500 : 14500

प्रेमा भिवाड़ी: 2600 : 12500

मिनेरूवा गुरूग्राम: 300 : 8000 -10000

महिंद्रा डीलर्स जमशेदपुर: 18 : 8000-10000

फोर्स मोटर्स जमशेदपु : 20 : 8000-10000

युवा शक्ति पुणे, नासिक व जमशेदपुर: 800 : 8000 -14000

क्लिंक कार्स: 22 : 8000-10000

Also Read: झारखंड: अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी हत्याकांड का खुलासा, पांडेय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें