नहीं खुला स्कूल, घर लौटे विद्यार्थी
11.30 बजे तक स्कूल में लटका रहा ताला, शिक्षक ही नहीं पहुंचे
पांकी. प्रखंड के नौडीहा पंचायत के पोखराहा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में दिन के 11:30 तक शिक्षक नहीं पहुंचे. इस कारण विद्यार्थी घर लौट गये. होली की छुट्टी के बाद विद्यार्थी स्कूल पहुंचे थे. लेकिन शिक्षक के इंतजार के बाद उनके नहीं आने पर निराश होकर घर लौट गये. इसकी जानकारी अभिभावकों को मिली, तो काफी नाराज हुए. शिक्षक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. कहा कि शिक्षक कभी भी समय पर स्कूल नहीं आते हैं. महीना में कभी कभार ही स्कूल में पठन-पाठन होता है. शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. बच्चों को मेन्यू के अनुसार खाना भी नहीं दिया जाता है. ग्रामीणों ने लापरवाह शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग विभाग के पदाधिकारियों से की है. मांग करने वालों में अजय भुइयां, अनिल पासवान, सत्येंद्र पासवान, अमेरिका भुइयां, राजन कुमार आदि का नाम शामिल है.