Seraikela News : ईचागढ़ से 1.16 लाख सीएफटी बालू जब्त, अवैध भंडारण करने वालों पर होगी कार्रवाई
खनन विभाग व पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी
चांडिल/चौका. ईचागढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को खनन विभाग व पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सोरो जारगोडीह में अवैध भंडारण कर रखे 1 लाख 16 हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया. खनन निरीक्षक समीर ओझा ने बताया कि अवैध भंडारण करने वालों पर कार्रवाई होगी.
ईचागढ़ में थम नहीं रहा बालू का अवैध कारोबार
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लगातार कार्रवाई के बावजूद बालू का अवैध कारोबार थम नहीं रहा है. सुवर्णरेखा नदी में पानी घटते ही दिन-रात अवैध रूप से बालू का उत्खनन हो रहा है. ट्रैक्टर से परिवहन कर अवैध भंडारण किया जा रहा है. ईचागढ़ के रास्ते पर ट्रैक्टर देखा जा सकता है. सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है. यही स्थिति रही, तो नदी से बालू गायब हो जायेगा. विभाग बालू माफिया पर कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा है.मनमानी कीमत ले रहे माफिया, गरीब परेशान
बालू माफिया जगह-जगह अवैध भंडारण कर मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. लोगों को निजी काम के लिए ऊंचे दाम पर बालू लेना पड़ता है. अधिक मुनाफा के लिए बालू को हाइवा से शहरों में भेज दिया जाता है. बालू का ऊंचा दाम के कारण कई गरीब के घर का काम रुका हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है