Saraikela News : सरकारी फंड से खर्च होंगे “1.35 लाख

खरसावां. सरकारी दुर्गा पूजा को लेकर समिति की बैठक मेें कई निर्णय हुए

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 12:18 AM
an image

महंगाई को लेकर इस वर्ष 10 हजार की राशि बढ़ायी गयी

खरसावां.

खरसावां प्रखंड सभागार में बुधवार को सरकारी स्तर से होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति की बैठक हुई. बैठक में बढ़ती महंगाई को देखते हुए दुर्गा पूजा के खर्च में 10 हजार रुपये की वृद्वि की गई. इस वर्ष दुर्गा पूजा पर सरकारी फंड से एक लाख 35 हजार रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया. इस राशि से मूर्ति निर्माण से लेकर मंदिर की रंगाई-पुताई समेत सभी कार्य किये जायेंगे. पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर में लाइटिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मंदिर परिसर के साथ सड़कों की साफ-सफाई, खराब बिजली के बल्बों को बदलने, अस्पताल को खुला रखने, बिजली की नियमित रूप से आपूर्ति, खराब चापाकल की मरम्मत करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सीओ शीला कुमारी उरांव, बीडीओ प्रधान माझी, थाना प्रभारी गौरव कुमार, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, सुशील षाड़ंगी, गोवर्धन राउत, मानिक सिंहदेव आदि उपस्थित थे.

एसडीओ ने ली दुर्गा पूजा की जानकारी

एसडीओ सदानंद महतो ने पूजा समिति के सदस्यों के साथ खरसावां में आयोजित होने वाले सरकारी दुर्गा पूजा के साथ अन्य पंडालों में होने वाले पूजा की जानकारी ली. खरसावां में तीन व आमदा में तीन स्थानों पर दुर्गा पूजा होती है. उसके बाद खरसावां के अधिकतर घरों में पारंपरिक विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की पूजा की जाती है.

दुर्गा मंदिर में नौ से 13 अक्तूबर तक होगी पूजा

बैठक में सरकारी दुर्गा मंदिर के पुजारी मनोज पति ने बताया कि नौ से 13 अक्तूबर तक मां दुर्गा की पूजा होगी. नौ अक्तूबर को बेल्याधिवास कर मां दुर्गा का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद 10 अक्तूबर को सप्तमी, 11 अक्तूबर को अष्टमी पूजा होगी. 11 अक्तूबर को ही देर रात संधि पूजा का आयोजन होगी. 12 अक्तूबर को नवमी व 13 अक्तूबर को विजया दशमी पूजा होगी. साथ ही शाम को प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version