खरसावां शहीद पार्क में पौधारोपण, बोले केके साह
खरसावां : विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को वन विभाग की ओर से खरसावां के शहीद पार्क में पौधारोपण किया गया. वन क्षेत्र पदाधिकारी केके साह ने पौधारोपण किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए पौधा लगाने के साथ-साथ उन्हें संरक्षित करने की भी आवश्यकता है. इसमें सभी की जन सहभागिता आवश्यक है. कहा कि खरसावां वन क्षेत्र में इस वर्ष 2.10 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य है. इन पौधों को वन समितियां संरक्षित करेंगी.
बेहतर कार्य करने वाली वन समितियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. खरसावां वन क्षेत्र के खेजुरदा में 72 हजार, अरुवां में 30 हजार, कदमबेड़ा में 75 हजार, सिलपिंगदा में 28 हजार, तिलोपोदा 4.5 हजार तथा खरसावां-सीनी सड़क के किनारे एक हजार पौधे लगाये जायेंगे. श्री साह ने कहा कि पेड़ रहेंगे, तभी उन्हें वनोपज का लाभ मिलेगा. मौके पर वनरोपण विभाग के प्रवीण कुमार सिन्हा, वन पाल पंचानन महतो, गोविंद, जयराम उपस्थित थे.
