हाइ वोल्टेज तार में फॉल्ट, रातभर गुल रही बिजली

खरसावां के 20 हजार उपभोक्ता हुए परेशान सरकारी कार्यालय व कुटीर उद्योग का काम ठप बिजली मिस्त्री व लाइनमैन की कमी से हो रही है परेशानी खरसावां : खरसावां तथा आस पास के क्षेत्रों में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. सोमवार की रात खरसावां के करीब 20 हजार उपभोक्ता अंधेरे में रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 5:18 AM

खरसावां के 20 हजार उपभोक्ता हुए परेशान

सरकारी कार्यालय व कुटीर उद्योग का काम ठप
बिजली मिस्त्री व लाइनमैन की कमी से हो रही है परेशानी
खरसावां : खरसावां तथा आस पास के क्षेत्रों में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. सोमवार की रात खरसावां के करीब 20 हजार उपभोक्ता अंधेरे में रहे. 33 हजार वोल्ट की लाइन में फॉल्ट के कारण बिजली गुल रही. बिजली मिस्त्री व लाइनमैन की कमी के कारण रात को फॉल्ट ठीक नहीं हो सका. मंगलवार की सुबह बिजली आपूर्ति बहाल हुई. सोमवार दोपहर दो बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक खरसावां के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रही.
मंगलवार दोपहर को भी हल्की बूंदाबांदी व बादल गरजने के बाद बिजली आपूर्ति ठप है. समाचार लिखे जाने तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी. बिजली आपूर्ति ठप रहने से आम लोगों के जनजीवन पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. लोग ऊमस भरी गर्मी में परेशान रहे. बिजली ठप रहने से सरकारी कार्यालय व कुटीर उद्योगों में भी काम ठप रहे.

Next Article

Exit mobile version