profilePicture

मशीन खराब, पानी की सप्लाई ठप

खरसावां. आदर्श गांव खेजुरदा में पेयजल संकट, 30 दिन से है परेशानीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 5:19 AM

खरसावां. आदर्श गांव खेजुरदा में पेयजल संकट, 30 दिन से है परेशानी

खरसावां : खरसावां विस क्षेत्र में आदर्श गांव के रूप में चयनित खेजुरदा में इन दिनों पेयजल संकट छाया हुआ है. पंप हाउस का मशीन खराब होने के कारण पिछले एक माह से घरेलू जलापूर्ति ठप है. खेजुरदा में आदर्श ग्राम योजना के तहत लाखों रुपये खर्च कर घरेलू जलापूर्ति के लिए जलमीनार का निर्माण किया है. इससे गांव के सभी 70 घरों में पाइप लाइन से जलापूर्ति होती थी. लेकिन पिछले एक माह से जलापूर्ति ठप है. इससे 450 आबादी वाले खेजुरदा गांव के लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. गांव के लोगों ने बताया कि पंप हाउस का मशीन खराब होने की सूचना संवेदक व विभाग को दे दी गयी है.
लेकिन अब तक इसे ठीक नहीं किया गया है. गांव के छह में से पांच चापाकल खराब घरेलू जलापूर्ति ठप होने के कारण खेजुरदा गांव के लोगों को पानी के लिए हर दिन जूझना पड रहा है. ग्रामीणों की प्यास स्कूल के चापाकल से बुझ रही है. गांव में पूर्व में गाड़े गये छह में से पांच चापाकल खराब पड़े हुए हैं. सिर्फ स्कूल के सामने वाला एक मात्र चापाकल चालू अवस्था में है. इसी चापाकल से लोग घर के उपयोग के लिए पानी लेते हैं. इस कारण हर दिन चापाकल में पानी भरने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रहती है.
हरिभंजा पंचायत की मुखिया जानोमाई जामुदा ने कहा कि खेजुरदा गांव में पानी की काफी समस्या है. पंप हाउस के मशीन की मरम्मत करवाने के लिये पीएचइडी विभाग को अवगत कराया जायेगा. पानी की समस्या को दूर करने के लिए पहल करेंगे. खराब चापाकलों की मरम्मत कराया जायेगा.
गांव का तालाब भी सुखा
खुरदा गांव का एक मात्र तालाब भी पूरी तरह से सुख चुका है. ऐसे में गांव के लोगों को नहाने के साथ साथ अपने मवेशियों को नहलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को नहाने व मवेशियों को नहलाने के लिए पास के शुरू नदी में जाना पड़ता है. शुरू नदी भी सूखने के कगार पर है. नदी में कहीं कहीं गड्ढों में ही पानी जमा है. लोग इसी पानी में नहाते हैं.
गांव में पेयजल की काफी दिक्कत है. जलापूर्ति योजना चार माह भी ढंग से संचालित नहीं हो सका. योजना के संवेदक तथा विभाग मशीन के जल्द से जल्द ठीक करें, ताकि गांव के लोगों को पेयजल की समस्या से छुटकारा मिल सके.
पंजाब माझी, ग्रामीण
प्रशासन जलापूर्ति योजना के पंप को ठीक करने के साथ साथ खराब पड़े चापाकल की मरम्मती व गांव के तालाब की खोदाई कराये. इससे काफी हद तक पानी की समस्या दूर हो सकती है.
हरि लोहार, ग्रामीण

Next Article

Exit mobile version