राजनगर : बच्चा चोरी अफवाह में हत्या के दो और आरोपी धराये
सरायकेला/राजनगर : राजनगर के शोभापुर व डांडु में बीते दिनों बच्चा चोर की अफवाह में चार लोगों की हत्या मामले में बुधवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें डांडु गांव के बलभद्र रजक व गोपीनाथपुर गांव के अगस्ती महतो शामिल है. मामले में अब तक 16 नामदज लोगों को गिरफ्तार किया जा […]
सरायकेला/राजनगर : राजनगर के शोभापुर व डांडु में बीते दिनों बच्चा चोर की अफवाह में चार लोगों की हत्या मामले में बुधवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें डांडु गांव के बलभद्र रजक व गोपीनाथपुर गांव के अगस्ती महतो शामिल है. मामले में अब तक 16 नामदज लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं पांच आरोपी अभी भी फरार हैं.
इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. डीएसपी कुमार ने बताया कि मामले में 21 नामजद व लगभग 200-300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. अप्राथमिकी अभियुक्तों के नाम का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन होते ही इनकी गिरफ्तारी शुरू की जायेगी. गौरतलब हो कि राजनगर के शोभापुर व डांडु गांव में विगत 18 मई को बच्चा चोर की अफवाह में चार लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी.