जय जगन्नाथ स्वामी, नयन पथगामी, भव त्वमे…

खरसावां : प्रभु जगन्नाथ के स्नान यात्रा के लिए गुरुवार को हरिभंजा में कलश यात्रा निकाली गयी. खरसावां के सोना नदी के हाई स्कूल घाट में पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली. देर शाम को कलश यात्रा को हरिभंजा जगन्नाथ मंदिर पहुंची. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय जगन्नाथ के उदघोष लगा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 4:35 AM

खरसावां : प्रभु जगन्नाथ के स्नान यात्रा के लिए गुरुवार को हरिभंजा में कलश यात्रा निकाली गयी. खरसावां के सोना नदी के हाई स्कूल घाट में पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली. देर शाम को कलश यात्रा को हरिभंजा जगन्नाथ मंदिर पहुंची. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय जगन्नाथ के उदघोष लगा रहे थे.

इस शंख ध्वनि, उलुध्वनि, झंजाल आदि बजाये गये. सोना नदी से 108 कलश पानी लाकर हरिभंजा के जगन्नाथ मंदिर में स्थापित किया गया. इसी पानी से शुक्रवार को स्नान पूर्णिमा के दिन प्रभु जगन्नाथ को स्नान कराया जायेगा. इसके पश्चात भक्तों में प्रसाद का वितरण भी किया जायेगा. कलश यात्रा में विद्या विनोद सिंहदेव, पुरोहित पं प्रदीप कुमार दाश, भरत त्रिपाठी, धनंजय सिंहदेव, जगन्नाथ त्रिपाठी, तरुण पाणि, आशीष त्रिपाठी समेत गांव केलोग शामिल थे.

रथ यात्रा के कार्यक्रम

9 जून : प्रभु जगन्नाथ की स्नान पूर्णिमा

24 जून : प्रभु जगन्नाथ का नेत्र उत्सव व नव यौवन रूप के दर्शन

25 जून : प्रभु जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा

27 जून: विपत्तारिणी पूजा

29 जून : हेरा पंचमी पर महालक्ष्मी द्वारा प्रभु जगन्नाथ की रथ भंगिनी

03 जुलाई : वापसी यात्रा (बाहुड़ा रथ यात्रा) का आयोजन होगा

इन जगहों में होता है रथ यात्रा का आयोजन

सरायकेला, खरसावां, हरिभंजा, सीनी, चांडिल, गम्हरिया, दलाइकेला, संतारी, जोजोकुडमा, बंदोलोहर, चाकड़ी, पोटोबेड़ा आदि.

Next Article

Exit mobile version