दीवार से टकराया पिकअप वैन, आठ मजदूर घायल

राजनगर. हेंसल मुख्य मार्ग की घटना, चालक की लग गयी थी आंख सभी हल्दीपोखर नवदीप नगर के रहने वाले बारात में लाइट ढोने के लिए राजनगर के खिरी से नुआगढ़ गये थे मजदूर रविवार को लौटने के दौरान घटी घटना घटना के बाद से ड्राइवर फरार पोटका : हाता-राजनगर मार्ग पर हेंसल में एक पिकअप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 1:19 AM

राजनगर. हेंसल मुख्य मार्ग की घटना, चालक की लग गयी थी आंख

सभी हल्दीपोखर नवदीप नगर के रहने वाले
बारात में लाइट ढोने के लिए राजनगर के खिरी से नुआगढ़ गये थे मजदूर
रविवार को लौटने के दौरान घटी घटना
घटना के बाद से ड्राइवर फरार
पोटका : हाता-राजनगर मार्ग पर हेंसल में एक पिकअप वैन अनियंत्रित हो कर दीवार से जा टकराया, जिससे उस पर सवार आठ मजदूर घायल हो गये. सभी घायलों का हेंसल स्थित निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार हल्दीपोखर नवदीप नगर के छह महिला समेत आठ मजदूर बारात में लाइट ढोने के लिए राजनगर के खिरी से नुआगढ़ गये थे. रविवार सुबह पिकअप वैन (जेएच 05 एसी-7320) से लौट रहे थे.
इस दौरान हेंसल मुख्य मार्ग पर वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर की दीवार जा टकराया, जिससे सभी घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए हेंसल स्थित प्रिया हेल्थ केयर ले जाया गया. घायलों ने बताया कि गाड़ी चलाते समय ड्राइवर की आंख लग गयी, जिससे यह घटना घटी. घटना के बाद से ड्राइवर फरार है.

Next Article

Exit mobile version