किसानों के उत्थान के बिना विकास संभव नहीं
सरायकेला : स्थानीय प्रखंड परिसर में तीन दिवसीय कृषि जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के बीच अनुदान पर कृषि उपकरण व बीज का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव ने कहा कि हमारा देश […]
सरायकेला : स्थानीय प्रखंड परिसर में तीन दिवसीय कृषि जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के बीच अनुदान पर कृषि उपकरण व बीज का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. बिना किसानों के उत्थान के देश का विकास संभव नहीं है. किसान देश के अन्नदाता है.
इसलिए सरकार को किसानों की आर्थिक उन्नति के साथ अधिक से अधिक योजनाएं कैसे चलायी जा सकें, इस पर सोचने की जरूरत है. उन्होंने विभाग के एटीएम बीटीएम को गांव गांव जा कर कृषि संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही. जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने विभाग द्वारा संचालित कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर बीडीओ पूनम अनामिका नाग, प्रमुख गोपीनाथ गगराई, गव्य विकास के सहायक निदेशक चंद्र कुमार सिंह, बीएओ आशीर्वाद महतो व अन्य उपस्थित थे.