खाद-बीज दुकान के लाइसेंस के लिए क्लर्क मांग रहा था रिश्वत, एसीबी ने किया गिरफ्तार
सरायकेला : खाद बीज दुकान का लाइसेंस देने के एवज में रिश्वत मांगने वाले लिपिक सचिन कुमार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम बुधवार को कृषि विभाग के कार्यालय में कार्यरत लिपिक सचिन कुमार को नौ हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया व अपने साथ जमशेदपुर ले गयी. एसीबी की […]
सरायकेला : खाद बीज दुकान का लाइसेंस देने के एवज में रिश्वत मांगने वाले लिपिक सचिन कुमार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम बुधवार को कृषि विभाग के कार्यालय में कार्यरत लिपिक सचिन कुमार को नौ हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया व अपने साथ जमशेदपुर ले गयी. एसीबी की टीम ईचागढ़ के टीकर निवासी राजकुमार गुप्ता के शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तारी के पश्चात जानकारी देते हुए हुए एसीबी के डीएसपी श्री पांडे ने बताया कि शिकायतकर्त्ता राजकिशोर एक सप्ताह पूर्व खाद-बीज दुकान के लाइंसेस के लिए कृषि कार्यालय में आवेदन दिया था. आवेदन पर कारवाई करते हुए लाइंसेस निर्गत करने के नाम पर लिपिक सचिन द्वारा राजकिशोर से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी जिस पर आवेदक ने इतनी बड़ी राशि नहीं दे पाने की बात कही गयी. इसके बाद लिपिक व आवेदक के बीच नौ हजार रुपये लेकर लाइंसेस निर्गत करने की बात बनी.
आवेदक द्वारा इसकी शिकायत एसीबी से की गयी जिसके आधार पर कारवाई करते हुए एसीबी की टीम ने लिपिक सचिन को नौ हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम ने कार्यालय से कुछ अहम कागजात के साथ गिरफ्तार लिपिक
सचिन को जमशेदपुर ले गयी जहां पूछताछ करते हुए आगे की कारवाई की जाएगी.