!!शचिंद्र कुमार दाश!!
Advertisement
भाजपा नेताओं के साथ राममाधव ने की बैठक, कहा- आदिवासी समेत सभी वर्गों को संगठन से जोड़ें
!!शचिंद्र कुमार दाश!! खरसावां : खरसावां विस क्षेत्र के विजय (दुगनी) स्थित राम बाबा आश्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने सरायकेला खरसावां जिला के भाजपा नेताओं संग बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए राम माधव ने कहा कि अगले विस चुनाव में जिला के तीन विस व लोस सीटों पर जीतने […]
खरसावां : खरसावां विस क्षेत्र के विजय (दुगनी) स्थित राम बाबा आश्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने सरायकेला खरसावां जिला के भाजपा नेताओं संग बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए राम माधव ने कहा कि अगले विस चुनाव में जिला के तीन विस व लोस सीटों पर जीतने के लक्ष्य के साथ अभी से कार्य में जुट जायें. भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि आदिवासियों समेत सभी तबके के लोगों को संगठन में से जोडना है. खास कर आदिवासियों को संगठन से जोड कर उन्हें संगठन में सक्रिय करना है. राममाधव ने कहा कि राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकार है. सरकार व जनता के बीच कार्यकर्ता सेतु का कार्य करें.
उन्होंने जन समस्याओं के समाधान के लिए कार्यकर्ता आगे आयें. भाजपा परिवार बाद वाली पार्टी नहीं है,कार्यकर्ताओं का पार्टी है. बूथ समितियों के गठन, बूथ स्तर पर कार्यक्रमआयोजित करने तथा पंडित दीनदयाल कार्यविस्तार योजना के बाबत भी सवाल-जवाबकिया. बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. राम माधव ने भाजपा
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गांवों में जाकर ग्रास रूट पर काम करनेकी नसीहत दी है. गांवों में रात्रि विश्राम व प्रवास करने तथा पं दीनदयाल विस्तार योजना के तहत 15 दिन दूसरे प्रांतों में जा कर कार्य करने को कहा. कार्यकर्ताओं से कहा कि जनहित के मामलों में संवेदनशील बने.
जनताके समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कार्य करें, तभी जनता का सहयोगमिलेगा. बैठक में मुख्य रुप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा,प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला,जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेंद्र सिंह, जिलामहासचिव गणेश माहली, जिला परिषद अध्यक्षा शकुंतला माहली, पूर्व विधायकअनंत राम टुडू, कोल्हान के सह प्रभारी विनोद श्रीवास्तव, भाजपा के जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्य, मंडल अध्यक्ष आदी उपस्थित थे.
बैठक में नहीं आयें मुख्यमंत्री
दुगनी के विजय आश्रम में आयोजित भाजपा की बैठक में मुख्यमंत्री रघुबर दास को भी शामिल होना था. परंतु कार्यक्रम के शुरु होने से कुछ समय पूर्व ही सूचना मिली कि मुख्यमंत्री का दौरा अपरिहार्य कारणों से हट गयाहै. मुख्यमंत्री के सुरक्षा को लेकर पूरा सरकारी महकमा जुट गया. बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी. सीएम के सुरक्षा कर्मी भी दुगनी पहुंच गये थे. एसडीपीओ अविनाश कुमार सुबह से ही राम बाबा आश्रम में कैंप किये रहे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द होने की सूचना मिलने के पश्चात सुरक्षा बलों को हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement