आदिवासियों में पार्टी का जनाधार बढ़ायें कार्यकर्ता
दुगनी . रामबाबा आश्रम में भाजपा महासचिव ने की बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में […]
दुगनी . रामबाबा आश्रम में भाजपा महासचिव ने की बैठक
जिले के तीनों विस सीटों पर जीत हासिल करनी है
मिशन 2019 की तैयारी में कार्यकर्ताओं से जुटने का आह्वान
खरसावां : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने खरसावां विस क्षेत्र के विजय (दुगनी) स्थित राम बाबा आश्रम में रविवार को भाजपा नेताओं संग बैठक की. कार्यक्रम का उदघाटन पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीन दयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने की. इस अवसर पर राम माधव ने कहा कि अगले विस चुनाव में जिला के तीन विस व लोस सीटों पर जीतने के लक्ष्य के साथ कार्यकर्ता अभी से कार्य में जुट जायें. उन्होंने कहा कि संगठन में सभी तबके के लोगों को जोड़ना है. खास कर आदिवासियों को संगठन से जोड़ कर उन्हें संगठन में सक्रिय करना है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आदिवासियों के बीच अपने जनाधार को बढ़ाएं. श्री माधव ने मिशन 2019 की तैयारी में अभी से कार्यकर्ताओं से जुट जाने का आह्वान किया. सरकार व जनता में सेतु का कार्य करें कार्यकर्ता: राम माधव ने कहा कि राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकार है. कार्यकर्ता सरकार व जनता के बीच सेतु का कार्य करें. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए कार्यकर्ता आगे आयें. भाजपा महासचिव ने कहा कि भाजपा करीब 11.5 करोड़ सदस्यों वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. प्रत्येक बूथ पर साल में कम से कम छह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. हर तीन माह में मंडल स्तर पर बैठक आयोजित करने को कहा.जनहित के मामलों में कार्यकर्ता बनें संवेदनशील : राम माधव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनहित के मामलों में संवेदनशील बनें. जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कार्य करें, तभी जनता का सहयोग मिलेगा. बैठक में ये थे मौजूद: बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेंद्र सिंह, जिला महासचिव गणेश माहली, जिप अध्यक्ष शकुंतला माहली, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, कोल्हान के सह प्रभारी विनोद श्रीवास्तव, भाजपा के जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्य, मंडल अध्यक्ष व अन्य उपस्थित थे.