जिला फुटबॉल लीग 15 से
खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला फुटबॉल लीग अर्जुना कप 2017-18 का मुकाबला 15 जुलाई से होगा. सरायकेला-खरसावां जिला स्पोट र्स एसोसिएशन की ओर से 26 जून को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में दिन के 11 बजे से रखी गयी है. टीम को एक से 10 जुलाई के दौरान रजिस्ट्रेशन फाॅर्म उपलब्ध कराया जायेगा, जबकि फॉर्म जमा […]
खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला फुटबॉल लीग अर्जुना कप 2017-18 का मुकाबला 15 जुलाई से होगा. सरायकेला-खरसावां जिला स्पोट र्स एसोसिएशन की ओर से 26 जून को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में दिन के 11 बजे से रखी गयी है. टीम को एक से 10 जुलाई के दौरान रजिस्ट्रेशन फाॅर्म उपलब्ध कराया जायेगा, जबकि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई तक होगी.