सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने की बैठक, कहा सरायकेला : पुलिस ने विगत एक जनवरी को खरसावां शहीद स्थल पर घटी घटना तथा 18 मई को राजनगर में बच्चा चोरी की अफवाह के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. पुलिस राजनगर में बच्चा चोरी की अफवाह के दौरान चार लोगों की हुई हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 4:43 AM

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने की बैठक, कहा

सरायकेला : पुलिस ने विगत एक जनवरी को खरसावां शहीद स्थल पर घटी घटना तथा 18 मई को राजनगर में बच्चा चोरी की अफवाह के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. पुलिस राजनगर में बच्चा चोरी की अफवाह के दौरान चार लोगों की हुई हत्या को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों को भी चिह्नित कर रही है. फिलहाल इसकी जांच हो रही है. इसमें दोषी पाये जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिले के नवनियुक्त एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने राजनगर व खरसावां,
दोनों मामलों की गहन जांच के आदेश दिये हैं, जिसमें दोनों मामलों के सभी पहलुओं की जानकारी एकत्र करने को कहा गया है. समीक्षा में खरसावां व राजनगर, दोनों मामलों के सभी पहलुओं की जानकारी हासिल करते हुए फेसबुक, व्हाट एप्स, ट्विटर आदि सहित अन्य माध्यमों पर अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित करने को कहा. उन्होंने कहा कि दोनों मामलों पर सोशल मिडिया में अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित किया जा रहा है, दोषी पाये जाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version