स्कूलों में विद्युतीकरण का कार्य प्रगति में
खरसावां : कुकड़ू के 45 स्कूलों को बिजली दे दी गयी है. 41 स्कूलों में कार्य प्रगति पर है. खरसावां के 92 स्कूलों में बिजली जोड़ दी गयी है, जबकि 30 स्कूलों में कार्य प्रगति पर है. कुचाई के 42 स्कूलों में बिजली कनेक्शन कर दिया गया है. 25 में कार्य प्रगति पर है.प्रभात खबर […]
खरसावां : कुकड़ू के 45 स्कूलों को बिजली दे दी गयी है. 41 स्कूलों में कार्य प्रगति पर है. खरसावां के 92 स्कूलों में बिजली जोड़ दी गयी है, जबकि 30 स्कूलों में कार्य प्रगति पर है. कुचाई के 42 स्कूलों में बिजली कनेक्शन कर दिया गया है. 25 में कार्य प्रगति पर है.
गम्हरिया में 53 स्कूलों में बिजली कनेक्शन कर दिया गया है तथा 86 में कनेक्शन का कार्य प्रगति पर है. राजनगर प्रखंड में 89 स्कूलों को बिजली से जोड़ दिया गया है तथा 71 स्कूलों में कार्य चल रहा है.
चांडिल के 81 स्कूलों को बिजली से जोड़ दिया गया है, जबकि 31 स्कूलों में कार्य प्रगति पर है. नीमडीह के 52 स्कूलों में बिजली संयोजन कर दिया गया है तथा 26 में कार्य प्रगति पर है. ईचागढ़ के 65 स्कूलों को बिजली से जोड़ दिया गया है तथा 29 स्कूलों में कार्य प्रगति पर है.