1066 स्कूलों में बेंच-डेस्क की खरीदारी के लिए 4.09 करोड़ आवंटित
खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिले के करीब 1,066 स्कूलों में बेंच-डेस्क के लिए मई में 4.09 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. लेकिन अबतक 1,066 स्कूलों में बैंच डेस्क की खरीदारी नहीं की गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने 30 जून तक हर हाल में बेंच-डेस्क खरीदने का निर्देश दिया गया है. सरायकेला प्रखंड के 138 स्कूलों में से करीब 110 स्कूलों, कुचाई प्रखंड के 130 स्कूलों में से 105, राजनगर प्रखंड के 195 स्कूलों में से 186 स्कूलों, गम्हरिया में 111 स्कूलों में से 104, चांडिल के 155 स्कूलों में से 129, नीमडीह के 149 स्कूलों में 122, कुकड़ू के 80 स्कूलों में से 79 स्कूलों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति की गयी है. शेष में खरीदारी बाकी है.
