34 लिपिक व 16 राजस्व कर्मियों का होगा ट्रांसफर

जिला स्थापना समिति की बैठक में डीसी ने लिए कई निर्णयप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 6:04 AM

जिला स्थापना समिति की बैठक में डीसी ने लिए कई निर्णय

सरायकेला : उपायुक्त कार्यालय में डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक हुई. बैठक में अंचल, प्रखंड, अनुमंडल व समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों में पांच वर्षों से एक ही जगह पर जमे कर्मचारियों का सामूहिक स्थानांतरण करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत अंचल, प्रखंड, अनुमंडल एवं समाहरणालय के 34 लिपिक संवर्गीय एवं 16 राजस्व कर्मचारियों के सामूहिक स्थानांतरण पर स्वीकृति प्रदान की गयी. जानकारी देते हुए जिला स्थापना उपसमाहर्ता अनूप किशोर शरण ने बताया कि बैठक में अंचल, प्रखंड, अनुमंडल एवं समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों में पांच वर्षों से
अधिक समय तक कार्यरत लिपिक एवं राजस्व कर्मचारियों का स्थानांतरण करने का निर्णय लिया गया. स्थानांतरण सूची में कई लिपिक व कर्मचारियों का स्थानांतरण अंचल व प्रखंड से अनुमंडल व समाहरणालय तथा समाहरणालय से अनुमंडल, अंचल व प्रखंड कार्यालय किया गया. उपायुक्त के अनुमोदन के पश्चात स्थानांतरण सूची को जारी कर दिया जायेगा. मौके पर डीडीसी, एडीसी कुंज बिहारी पांडेय, जिला स्थापना उपसमाहर्ता अनूप किशोर शरण, एसडीओ संदीप दुबे, सीओ विनय तिग्गा समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version