रोजगार मेला में 13 कंपनियां लगायेंगी स्टॉल
Advertisement
रोजगार मेला आज, 3752 को मिलेगी नौकरी
रोजगार मेला में 13 कंपनियां लगायेंगी स्टॉल सरायकेला : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से गुरुवार को सरायकेला नियोजनालय में रोजगार मेला का आयोजन होगा. रोजगार मेला में विभिन्न 13 कंपनियां 3752 बेरोजगार युवक-युवतियों को लॉक करने के लिए स्टॉल लगायेंगी. रोजगार मेला का शुभारंभ पूर्वाह्न 10 बजे से होगा. रोजगार मेला के […]
सरायकेला : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से गुरुवार को सरायकेला नियोजनालय में रोजगार मेला का आयोजन होगा. रोजगार मेला में विभिन्न 13 कंपनियां 3752 बेरोजगार युवक-युवतियों को लॉक करने के लिए स्टॉल लगायेंगी. रोजगार मेला का शुभारंभ पूर्वाह्न 10 बजे से होगा. रोजगार मेला के लिए जिला नियोजनालय में 3300 लोगों ने अपना निबंधन कराया है. जिसमें 533 महिला शामिल है. यह जानकारी देते हुए नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि दंतोपंत ठेंगरी रोजगार मेला के तहत निबंधित लोगों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा. बगैर निबंधन वाले लोग भी रोजगार मेला में भाग ले सकते है.
पांचवीं पास से बीटेक व एमबीए योग्यता धारी को मिलेगा रोजगार
रोजगार मेला में विभिन्न पदों के लिए पांचवीं पास से लेकर बीटेक व एमबीए योग्यता वाले बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा. विभिन्न कंपनियां नॉन मैट्रिक, मैट्रिक, आइटीआइ, डिप्लोमा, इंटर, स्नातक, बी टेक, एमबीए, एमसीए पास युवक-युवतियों को लॉक करेगी.
पांच से 30 हजार रुपये तक मिलेगा वेतनमान
रोजगार मेला में कंपनियों द्वारा लॉक किए गए युवक युवतियों को न्यूनतम पांच हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक का वेतनमान दिया जायेगा.
ये 13 कंपनियां लगायेंगी स्टॉल
कंपनियां वैकेंसी
एलआइसी आदित्यपुर 50
कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल 520
सेवा सहयोग सिक्यूरटी प्रा. लि. 370
एलआइसी चक्रधरपुर 100
रिलायंस निपॉन लाइफ इंश्योरेंस 54
कोस्मो केयर, दानापुर, पटना 290
कोणार्क सिक्यूरटी प्रा. लि. 680
वैरायटी टेक्नोलॉजी पटना 153
ट्रिपल केनॉपी सिक्यूरटी प्रा.लि. 810
जी फॉर सिक्यूर सॉल्यूशन 80
एक्वा हेल्थ केयर 506
ऑटोमेट इंजीनियर्स प्रो कल्यानी प्रा. लि. 11
न्यू यूनिकेयर हेल्थ सॉल्यूशन 128
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement