नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंट सेंटर सीसीटीवी लगायें : डीसी

सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में डीसी छवि रंजन ने जिला के निजी नर्सिंग होम संचालकों संग बैठक की. बैठक में सूचना के बावजूद अनुपस्थित नर्सिंग होम संचालकों को शो कॉज जारी करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने सभी नर्सिंग होम संचालकों को नवजात शिशुओं का नाम यूआइडी आधार में एनरॉलमेंट सुनिश्चित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 12:15 AM

सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में डीसी छवि रंजन ने जिला के निजी नर्सिंग होम संचालकों संग बैठक की. बैठक में सूचना के बावजूद अनुपस्थित नर्सिंग होम संचालकों को शो कॉज जारी करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने सभी नर्सिंग होम संचालकों को नवजात शिशुओं का नाम यूआइडी आधार में एनरॉलमेंट सुनिश्चित करने तथा बच्चे के जन्म की सूचना अविलंब देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सभी नर्सिंग होम से रिपोर्ट लेंगे.

डीसी ने सभी नर्सिंग होम का फोन नंबर एवं जवाबदेह व्यक्ति का फोन नंबर उपलब्ध कराने का निदेश दिया. डीसी ने नर्सिंग होम संचालकों को निर्देश दिया कि लिंग की जांच नहीं करें. साथ ही यह घोषणा करें कि लिंग जांच नहीं होती है. उन्होंने सभी नर्सिंग होम एवं अल्ट्रा साउंड सेंटर में सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश दिया. कहा कि प्रसव के समय महिला का रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें एवं इसका प्रत्येक दिन का प्रतिवेदन एएनएम सिविल सर्जन को उपलब्ध करायें. मौके पर डीडीसी आकांक्षा रंजन, सीएस डॉ एपी सिन्हा, डॉ केके सहगल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version